राजधानी दिल्ली में अब तक घना कोहरा और दिन में भी कड़ाके की सर्दी कहीं गायब थी। लेकिन रविवार यानी 2017 के आखिरी दिन की विदाई और 2018 के पहले दिन का अभिनंदन घने कोहरे और अच्छी सर्दी के बीच हुआ। कल से घने कोहरे का अध्याय शुरू हुआ और दिल्ली में पारा भी गिरने लगा। घने कोहरे का यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और दिल्ली ने नव वर्ष 2018 का स्वागत घने कोहरे की चादर में लिपट कर कड़ाके की ठंड के साथ किया।
सोमवार को पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर शून्य पर पहुंच गई थी जिससे बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं। इससे पहले रविवार को दृश्यता 50 मीटर तक गिरी थी और लगभग ढाई सौ उड़ानें प्रभावित हुई थी। दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली कई ट्रेनों का समय बदला गया कुछ रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं।आज इस सीजन का पहला ऐसा दिन है जब दिल्ली के साथ साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के सभी हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहा। रेल और हवाई यातायात के साथ सड़क यातायात भी व्यापक रूप में प्रभावित हुआ। यही नहीं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में अधिकांश इलाके घने कोहरे की गिरफ्त में रहे।
[yuzo_related]
स्काईमेट की मौसम विशेषज्ञों के अनुसार धूप दिखनी शुरू हो गई है लेकिन हवा की रफ्तार कम है और तापमान भी काफी नीचे है जिससे कोहरा छँटने में समय लगेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय हवा की रफ्तार कम है, तापमान भी गिरकर 5.7 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है और वातावरण में नमी काफी अधिक बनी हुई है जिसके चलते अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक स्थिति इसी तरह बनी रहेगी और कल भी दिल्ली वालों को घने कोहरे के बीच अपने दिन की शुरुआत करनी होगी।
हालांकि दिल्ली वालों के लिए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से थोड़ी परेशानी बढ़ी है इसके बावजूद नए साल का उत्साह पूरे चरम पर है और लोग इस मौसम को एंजॉय कर रहे हैं क्योंकि अब तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का डेरा नहीं था।
Image credit: Dev
नोट: स्काईमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी लेख या सूचना को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार skymetweather.com अवश्य लिखें।