दिल्ली में मॉनसून का आगमन तो हो चुका है लेकिन दिल्ली वालों के मन में अभी भी यह सवाल जारी है कि आखिर दिल्ली में मॉनसून कब आएगा। बता दें कि राजधानी में मॉनसून के दस्तक दिये करीब एक सप्ताह होने को है लेकिन दिल्ली ओर इससे सटे आसपास के इलाकों में गरज ओर बारिश कि कोई गतिविधियां अब तक रिकॉर्ड नहीं हुई है । दिल्ली वासी अच्छी मॉनसून वर्षा के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।
राजधानी ओर उससे सटे आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है। कोई भी महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं होने के कारण तापमान में भी सामान्य से करीब 2-4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है और पारा के 40 डिग्री के आसपास जाने की संभावना है ।
दिल्ली-एनसीआर में अगले 3-4 दिनों तक बारिश की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्यूंकि इस समय एक सीजनल ट्रफ रेखा दिल्ली के उत्तरी भागों में मौजूद है ओर धीरे-धीरे यह हिमालय के तराई वाले इलाकों की ओर बढ़ेगा । इसके अलावा, अगले 2-3 दिनों तक पश्चिमी दिशा से चल रही शुष्क हवाएँ भी पूरे क्षेत्र पर बनी रहेगी । जिससे राजधानी सहित इससे सटे आसपास के भागों में गर्म और शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है ।
15 जुलाई के करीब सीजनल ट्रफ रेखा दक्षिणी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा जिससे दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 16 जुलाई के करीब एक-दो स्थानों पर बारिश की उम्मीद है । जिसके बाद बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी के साथ अच्छी मॉनसून की बारिश के आसार हैं । इस दौरान, राजधानी ओर आसपास के तकरीबन सभी भागों पर मध्यम बारिश की उम्मीद है । संभवतः 16 जुलाई से शुरू होने वाली मॉनसून वर्षा के 18-19 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है ।
Also Read In English: Wait for typical Monsoon rain in Delhi and NCR gets longer, warm and humid weather to continue for next few days
जिसके बाद एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्म और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ सकता है । उमस का स्तर ज्यादा होने के कारण 18-19 जुलाई के बाद असुखद मौसम की आशंका है ।
Image Credit:Goibibo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।