दिल्ली में देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही लोग सर्दियों की प्रतीक्षा में बने रहे हैं। लेकिन बृहस्पतिवार को दिल्ली में मौसम ने करवट लिया और दिन में अच्छी सर्दी महसूस की गई। बुधवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज किए जाने के बाद आज सुबह कोहरा बढ़ा और दिन में सर्द उत्तर उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलने लगीं जिससे शाम को मौसम ठंडा हो गया। शुक्रवार को भी दिल्ली तथा आसपास के शहरों में अच्छी सर्दी बनी रहने की संभावना है।
पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते राष्ट्रीय राजधानी में दिन में भी धुंध बनी रही और बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान गिरकर 19 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम जबकि बुधवार को दर्ज किए गए तापमान से लगभग 4 डिग्री कम है। सामान्य से अधिक चल रहा न्यूनतम तापमान भी आज रात 1-2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया जा सकता है।
हालांकि वर्तमान मौसमी परिदृश्यों के आंकलन के बाद स्काइमेट का अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली तथा आसपास के शहरों में आसमान साफ हो जाएगा जिससे खिली धूप होगी। धूप के प्रभाव से तापमान बढ़कर सामान्य के आसपास पहुँच सकता है।
दिल्ली में इस ऋतु में अब तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी गायब रही है। जनवरी में मौसम अनपेक्षित रूप से गर्म बना रहा। कम सर्दी के सामान्य जन-जीवन पर कई तरह के असर देखने को मिल रहे हैं। अगर बाज़ार पर इसके प्रभाव की बात की जाए तो गर्म कपड़ों की बिक्री इस वर्ष अपेक्षा से काफी कम रही। रूम हीटर भी खरीदने की ज़रूरत लोगों को नहीं पड़ी। कम ठंड का असर फसलों पर देखने को मिलेगा।
Image Credit: photodivision.gov.in