दिल्ली में धुंध भले ही कम हो गई है लेकिन हवा में प्रदूषण के कण अभी भी खतरनाक हैं। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, इसलिए बाहर निकलते समय आपको सचेत रहने की जरूरत है। जैसा कि स्काइमेट ने पहले ही बताया था उत्तर-पश्चिमी हवाएं थोड़ा तेज हो गई हैं जिससे प्रदूषण और कोहरे में गिरावट आ गई है। हवाओं के रफ्तार पकड़ने से न्यूनतम तापमान में भी कुछ गिरावट हुई है और सुबह की ठंडक बढ़ गई है।
इस बदलाव के चलते दिन में धुंध कम हुई है जाहिर है कि धूप का प्रभाव बढ़ेगा जिससे सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि यह सामान्य के आसपास ही रहेगा। कह सकते हैं कि दिन में मौसम आरामदायक रहेगा। प्रदूषण के कण दिन में और कम होंगे लेकिन सुबह और शाम के समय में नमी बढ़ने से कुहासा, धुंध, कोहरा और प्रदूषण का मिश्रण बना रहेगा।
[yuzo_related]
दिल्ली का आसमान साफ भले ही हो गया है लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी ठीक नहीं होने वाली है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में 14 से16 नवंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान दिल्ली में 15 नवंबर को हल्की वर्षा हो सकती है। बारिश के चलते दिल्ली में प्रदूषण से अच्छी राहत मिल सकती है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और आसपास में प्रदूषण की स्थिति और बेहतर होगी। इस समय उत्तर-पश्चिमी हवाएँ तेज़ हुई हैं जिससे कल इसमें और सुधार देखने को मिलेगा। बारिश के बाद दिल्ली के ऊपर मौजूद प्रदूषण के कण धुल जाएंगे और आसमान साफ हो जाएगा लेकिन नमी अधिक होने के चलते 17-18 नवंबर से कोहरे की वापसी होने की संभावना है।
दिल्ली में शुक्रवार को दिन में 01 बजे हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी होने की भी संभावना है जिससे उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाएँ ठंडी होंगी और 17 नवमबर से तापमान में गिरावट होग। लेकिन परिस्थितियाँ अनुकूल होते ही धुंध का प्रभाव फिर से तेज़ होने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते।
दिल्ली सरकार सहित सभी संबद्ध एजेंसियों को प्रदूषण को कम करने के प्रयास कम नहीं करने चाहिए। क्योंकि यह प्रदूषण बिन बुलाये मेहमान की तरह बार-बार आता रहेगा और दिल्ली को सताता रहेगा। इसलिए ठोस और दूरगामी परिणाम देने वाले उपाय करने का जो क्रम शुरू हुआ है उसे जारी रखना चाहिए ताकि दिल्ली में लोग चैन की सांस ले सकें।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।