[Hindi] टूटा पांच साल का रिकाॅर्ड, जुलाई में बारिशमय हुई दिल्ली

July 12, 2015 4:12 PM | Skymet Weather Team

जुलाई का महीना दिल्ली और एनसीआर मानसून के लिहाज़ से बेहतर साबित हुआ। पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पिछले पांच साल के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया है। लगातार होने वाली बारिश से दिल्ली बारिशमय हो गया हैै। शनिवार सुबह 8.30 बजे से ले कर 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गई है।

दिल्ली के पालम में तो मूसलाधार बारिश हुई है। यहां पर औसत बारिश 215 मिलीमीटर है और इस समय यह उस मानक को पार करते हुए 287.1 मिलीमीटर तक पहुंच गई है। इसी तरह से सफदरजंग इलाके में भी भारी बारिश दजऱ् हुई है। आम तौर पर इस इलाके में 208.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो यहां की औसत 214 मिलीमीटर के बारिश को बस अब पार ही करने वाली है।

लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली के तापमान में भारी फेरबदल ला दिया है। उच्चतम और न्यूनतम तापमान में आए परिवर्तन को साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। शनिवारको उच्चतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया और यह सामान्य तापमान से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। साल 1969 के बाद पहली बार तापमान में इतनी ज़्यादा गिरावट देखने को मिली है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रही और इसमें सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली।

स्काईमेट मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गतिशील मानसून टर्फ दिल्ली में दोलन कर रहा है और साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम में हवा का कम दबाव भी बना हुआ है। ये सभी कारक दिल्ली में भारी बारिश के संकेत हैं।

जो स्थितियां बन रही है उसके मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के इलाके में अगले 24 घंटे में अच्छी खासी बारिश होने की संभावनाएं हैं। इसके बाद स्थितियां बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मानसून गर्त हिमालयी क्षेत्र के उत्तरी दिशा में बढ़ने के संकेत तो हैं ही, साथ ही हवा के कम दबाव के क्षेत्र में भी कमी आ जाएगी।

लगातार होने वाली बारिश ने दिल्ली की अलग-अलग जगहों की सड़कों को पानी से भर दिया है। बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। सड़कों पर पानी जमा हो जाने की वज़ह से वाहनों की गति धीमी पड़ गई है। कई जगहों पर पेड़ के गिर जाने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ पड़ा है।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जो बारिश दर्ज़ हुई है, वह कुछ इस तरह से है.

Image credit: www.rediff.com

 

 

OTHER LATEST STORIES