स्काइमेट ने जैसा अनुमान व्यक्त किया था अंततः दिल्ली के कुछ हिस्सों में बीती रात मौसम में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिला। बारिश भले ही शहर में छिटपुट स्थानों पर ही दर्ज की गई है लेकिन बहुप्रतीक्षित वर्षा की गतिविधियों का दिल्ली वालों ने पूरे उल्लास के साथ स्वागत किया है।
जनकपुरी सहित पश्चिमी दिल्ली के कुछ भागों में हल्की बारिश हुई। फ़रीदाबाद में भी कुछ मौसमी हलचल देखने को मिली। इसके अलावा कई अन्य हिस्सों में धूलभरी आँधी के साथ हल्की बौछारें दर्ज की गईं। गुड़गाँव में एक-दो स्थानों पर ओले पड़ने की भी खबरें हैं।
मुख्य तौर पर यह कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में अधिकांश स्थानों पर धूलभरी आँधी चली जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें दर्ज की गईं। हालांकि हल्की बारिश की इन गतिविधियों के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में विशेष गिरावट होने की संभावना फिलहाल नहीं है।
लेकिन दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि अगले दो दिनों के दौरान यानि 23 और 24 मई को बीती रात के मुक़ाबले अधिक मौसमी हलचल देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत के पर्वतीय भागों को जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करना शुरू करेगा। इसके प्रभाव से उत्तरी हरियाणा और उससे सटे राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बनेगा।
इन मौसमी सिस्टमों के चलते ही दिल्ली और आसपास के शहरों में कुछ और वर्षा हो सकती है। बादल छाने और बारिश होने के चलते तापमान में कुछ गिरावट आएगी जिससे दिल्ली वालों को तेज़ गर्मी से अगले 24 से 48 घंटों तक कुछ राहत मिलने की संभावना है।
Image Credit: Indiatoday