[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, अगले एक सप्ताह तक कई इलाकों में आँधी और बारिश आसार

May 3, 2020 4:03 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई महीना आमतौर पर सबसे गर्म महीना होता है। इसकी शुरुआत भी गर्म मौसम के साथ हुई। 1 और 2 मई को दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में 40 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया।

लेकिन अब मौसम बदल गया है और लंबे समय के लिए बदला हुआ ही रहेगा। 3 मई की सुबह दिल्ली में बारिश दर्ज की गई। बारिश हालांकि 1.2 मिली मीटर हुई, लेकिन उसके बाद दिल्ली के आसमान पर बादल छाए हुए हैं। आपको यह भी बता दें कि दिल्ली में आने वाले 2 सप्ताह बारिश वाले होंगे।

अगले कई दिन बारिश की संभावना

अब एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आएंगे और इन सिस्टमों के चलते मैदानी भागों पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र विकसित होंगे। साथ ही गंगा के मैदानी भागों पर ट्रफ बनेगी। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ उत्तर भारत के भागों में आएंगी, जिससे दिल्ली में अब से लेकर 6 मई तक कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी और बादलों की गर्जना के साथ शाम या सुबह के समय बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

उसके बाद दो-तीन दिनों का एक अंतराल आएगा, जब मौसम साफ रहेगा। यानी 7 मई से 9-10 मई तक राजधानी के आसमान पर संभवतः बादल नहीं होंगे जिससे धूप बढ़ेगी और तापमान ऊपर जाएगा। लेकिन उस दौरान भी लू का प्रकोप नहीं दिखेगा।

10 मई से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में कश्मीर के पास पहुंचेगा जिसके चलते दिल्ली का मौसम फिर से करवट लेगा और तीन चार दिनों के दौरान बारिश देखने को मिलेगी।

मई में चलती है लू, जबकि हो रही है बारिश

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सबसे गर्म महीना माना जाता है मई। लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उसके आधार पर कह सकते हैं कि मई महीने के पहले पखवाड़े में तापमान सामान्य से कम चलता रहेगा। मई महीने में दिल्ली में औसत बारिश 31% है। अनुमान है कि महीने की औसत बारिश पहले 15 दिनों में ही हो जाएगी।

दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी आगामी मौसमी सिस्टमों से प्रभावित होंगे। इन क्षेत्रों में अगले 3-4 दिनों तक धूल भरी आंधी के साथ रुक रुक कर वर्षा होगी, जिससे इन शहरों में लू का प्रकोप देखने को नहीं मिलेगा।

Image credit: The India Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES