राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2017 की विदाई और नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड के बीच हुआ। दिल्ली में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 5.7 डिग्री पर पहुंचा और कल यानि 4 जनवरी को यह 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोहरा, ठंडी रातें और दिन में भी शीतलहर जैसी स्थिति यानि सर्दी का चरम रूप देखने को मिला।
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। सफदरजंग और पालम में न्यूनतम तापमान बढ़कर 7.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। दोनों मौसम केन्द्रों पर कल दिन के तापमान में भी हल्की वृद्धि हुई और यह क्रमशः 20.3 और 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटों से हवाओं की दिशा बदली है और इस समय उत्तर-पश्चिमी ठंडी तथा शुष्क हवाएँ चल रही हैं। इन हवाओं के प्रभाव से कोहरे का असर कल से ही कम होने लगा है जिससे धूप अधिक समय के लिए दिखाई दे रही है और तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम तथा फ़रीदाबाद में अगले 3-4 दिनों तक आसमान मुख्यतः साफ और मौसम शुष्क रहेगा। यानि बारिश के आसार नहीं हैं। कोहरे के साथ प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी। अनुमान है कि शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।
इस मौसमी परिदृश्य के बीच संभावना यह भी है कि अगले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में सुबह और रात में कड़ाके की ठंडक जारी रहेगी लेकिन खिली धूप के साथ दिन में मौसम खुशनुमा होगा। यानि छुट्टियों में घर से बाहर निकलने का अच्छा मौका है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर को प्रभावित करेगा। इस सिस्टम के आगे निकलने के बाद 9 जनवरी से दिल्ली में मध्यम उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलेंगी जिससे प्रदूषण और कोहरे से व्यापक राहत मिलेगी।
Image credit: TravelIDPlanet
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।