राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दो दिनों से घना कोहरा देखने को मिला था। पिछले दो दिन दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता घटकर शून्य पर पहुँच गई थी। लेकिन ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं की मेहरबानी के चलते आज, 23 जनवरी की सुबह काफी साफ रही। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता 800 मीटर से नीचे नहीं पहुंची। दिल्ली के बाकी हिस्सों में कोहरा बिलकुल नहीं रहा, जिससे सुबह-सुबह ही सूरज की सुनहरी किरणें घरों की खिड़कियों से अंदर झांक रही थीं।
उत्तर भारत के पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी बंद होने के बाद तेज़ उत्तर-पश्चिमी हवाओं की शुरुआत हुई है जिससे राष्ट्रीय राजधानी के मौसम में भी बदलाव आया है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण नमी कम हो गई है जिससे आज दिल्ली पर कोहरा घना नहीं हो सका। शुष्क हवाओं से ना सिर्फ कोहरा घटा है बल्कि हवा में घुला प्रदूषण में कम हुआ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर रहा।
English Version: After two days of thick fog, Delhi wakes up to clear morning, cold winds from north to drop temperatures
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हवाओं की रफ्तार में और बढ़ोत्तरी होगी जिससे राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले दो दिनों तक कोहरा बिलकुल नहीं होगा और प्रदूषण से भी राहत बनी रहेगी।
ठंडी हवाओं के चलते रात के तापमान में तो गिरावट आ ही रही है, दिन में भी पारा 1-2 डिग्री गिर सकता है जिससे कुछ स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशंस देखने को मिल सकती है। यही कारण है कि तेज़ चमकती धूप के बावजूद दिल्ली को लोगों को दिन में भी सर्दी महसूस होगी।
हालांकि मौसम से जुड़े मॉडल संकेत कर रहे हैं कि 24 जनवरी की शाम तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आएगा जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी। दिल्ली सहित मैदानी हिस्सों में बारिश नहीं होगी लेकिन हवाएँ कमजोर पड़ जाएंगी। हवा की दिशा में भी बदलकर पूर्वी हो जाएगी।
इस बदलाव से राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को घना कोहरा फिर से वापसी कर सकती है। यानि देश जब गणतन्त्र दिवस की परेड देख रहा होगा उस समय दृश्यता में कुछ कमी आ सकती है।
Image credit: TravelDPlanet
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल