[Hindi] दिल्ली में सुबह-सुबह बरसे बादल; दिन में और अच्छी वर्षा के हैं आसार

February 6, 2019 12:28 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में बुधवार की सुबह उम्मीद के मुताबिक बादलों की गर्जना के साथ बारिश शुरु हो गई। अनुमान है कि दिन में बारिश का दायरा और तीव्रता बढ़ेगी। गरज के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। हमारा सुझाव है कि आज घर से निकलते समय रेन कोट और छतरी ज़रूर लेकर निकलें।

बारिश भले शुरू हो गई है लेकिन बुधवार की सुबह 9 बजे तक प्रदूषण कई जगहों पर प्रचंड रहा। वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में अभी भी बनी हुई है। बारिश की गतिविधियां दिन में बढ़ेगी जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और 7 फरवरी तक बारिश जारी रहेगी जिसके कारण कल से प्रदूषण में काफी सुधार की उम्मीद है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसी सिस्टम के कारण एक चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में पश्चिमी राजस्थान पर सक्रिय है। इन दोनों सिस्टमों के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बदला है और कुछ स्थानों पर बारिश भी देखने को मिली है।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ भारी वर्षा हो सकती है। ओलावृष्टि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद सहित आसपास के शहरों में बारिश की गतिविधियां आज रात और कल भी जारी रहेंगी। माना जा रहा है कि 7 फरवरी की सुबह और दिन में दिल्ली और आसपास के शहरों में रुक-रुक कर तेज बौछारें गिर सकती हैं। 8 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा।

बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण दिल्ली में आज अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और यह तकरीबन 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी से सुबह रात में सर्दी कम रहेगी। लेकिन बारिश बंद होने के बाद 8 फरवरी से एक बार फिर ठंडी हवाएं दिल्ली तक पहुंचेगी जिससे तापमान गिरेगा। भारी गिरावट न्यूनतम तापमान में होगी और यह 5 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा जिससे फिर से शीतलहर जैसे हालात बनने की संभावना है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES