[Hindi] दिल्ली में हुई हल्की वर्षा, अगले 3 दिनों तक वर्षा के लिए मौसम अनुकूल

March 8, 2017 1:53 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट के पूर्वानुमानों के अनुसार आज सुबह के समय राजधानी दिल्ली में प्री-मॉनसूनी बौछारें दर्ज की गईं। हालांकि बारिश का दायरा बहुत सीमित रहा और कम मात्रा में वर्षा रिकॉर्ड की गई लेकिन अच्छी खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले 2-3 दिनों के दौरान प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज की जाएगी और अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के साथ तेज़ हवाएँ भी चलेंगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में बारिश का दायरा कल यानि 9 मार्च से बढ़ेगा और 10-11 मार्च को अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है। दिल्ली में 8 मार्च की सुबह हुई बारिश मुख्य रूप से कन्वेक्टिव बादलों के बनने के चलते हुई है। आने वाले दिनों में भी ऐसे बादल विकसित होंगे जिससे बारिश होगी हालांकि बीच-बीच में मौसम साफ हो जाएगा।

उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। यह सिस्टम उत्तर के पर्वतीय राज्यों को प्रभावित करेगा। इसके चलते उत्तरी राजस्थान और इससे सटे भागों पर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हो गया है। यह दोनों सिस्टम उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों से लेकर मैदानी भागों तक के मौसम को प्रभावित करेंगे। चक्रवाती सिस्टम के चलते दिल्ली और आसपास के हिस्सों में आज भोर में बादल विकसित हुए और बारिश देखने को मिली।

आने वाले दिनों में होने वाली बारिश के चलते मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी। अधिकतम तापमान शुक्रवार को गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच सकता है। न्यूनतम तापमान भी गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच सकता है जिससे सुबह की ठंडक में बढ़ोत्तरी होगी। तो गर्म कपड़े अभी पैक ना करें क्योंकि आने वाले दिनों में इनकी ज़रूरत आपको पड़ सकती है साथ ही छतरी और रेनकोट भी तैयार रखें।

Image credit: Live Mint

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES