दिल्ली में मॉनसून का आगमन अपने सामान्य समय से लगभग 1 हफ्ते की देरी के साथ 05 जुलाई को हुआ था। इसके बावजूद मॉनसून के आगमन से अब तक दिल्ली वालों को बहुत कम बारिश देखने को मिली है। हालांकि 2-3 दिन पहले यहां अच्छी बारिश देखने को मिली थी। लेकिन उसके बाद से दिल्ली-एनसीआर का मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना हुआ है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र पर कोई मौसमी सिस्टम न बने होने के कारण यहां का मौसम ऐसा बना हुआ है। इसके अलावा मॉनसून ट्रफ दक्षिणी दिल्ली से काफी दूर फैली हुई है तथा जम्मू-कश्मीर के पूर्वी भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके कारण दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र पर अगले 2 से 3 दिनों के दौरान कोई मौसमी सिस्टम बनने की उम्मीद नहीं है।
वहीं कल यानि 19 जुलाई को दिल्ली के पालम और सफदरजंग दोनों ही जगहों पर दिन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यहां बने स्थानीय मौसमी सिस्टम के कारण कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश न होने की स्थिति में मौसम गर्म और उसम भरा बना रहेगा। वहीं दिन का तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का तापमान 27 से 29 डिग्री के आस-पास बने रहने की संभावना है।
Also Read In English: Monsoon acting mean this time, Delhi to witness nearly dry weather with isolated rain
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून ट्रफ के उत्तरी दिशा की ओर बढ़ने के साथ ही 24 जुलाई के आस-पास दिल्ली वालों को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
Image Credit: skymetweather
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।