दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। यहां का तापमान हर दिन गर्मी के नए रिकॉर्ड बना रहा है। सफदरजंग वेधशाला में कल यानि 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस वहीं पालम में तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दिल्ली में या आसपास से कोई खास मौसमी सिस्टम नहीं गुजर रहा है जिससे इन क्षेत्रों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रभावी रहेंगी। इन गर्म और शुष्क हवाओं के कारण दिल्ली और एनसीआर के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में "लू" का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढे हुए तापमान और धूल के कारण प्रदूषण की स्थिति भी बदतर होने की संभावना है। अभी "मध्यम" स्तर पर चल रहा प्रदूषण तापमान बढ़ने से गिरकर "खराब" स्थिति में पहुँचने की आशंका है।
Also Read In English : AMIDST RISING TEMPERATURES, CAUTION EXTENDED FOR HEAT WAVE LIKE CONDITIONS IN DELHI
दिल्ली और एनसीआर के पूरे क्षेत्र में आसमान साफ़ बने रहने के साथ-साथ और तापमान बढ़ते रहने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसमी गतिविधियां अगले 3 से 4 दिनों तक बनी रह सकती है।
स्काइमेट के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर और यहां के निवासियों को ज्यादा समय तक गर्म मौसम के साथ-साथ लू का सामना भी करना पड़ सकता है। हमारा सुझाव है कि आप तापमान के चरम पर होने के समय घर के अंदर ही रहें। और भरपूर मात्रा में पानी पिएं। इससे आप गरमु गर्मी और लू से बचे रह सकते हैं।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।