1 जून से 17 जुलाई के बीच दिल्ली को सामान्य से 16% कम वर्षा प्राप्त हुई है। इस दौरान सामान्यतः 163.1 मिलीमीटर वर्षा होती है जबकि अभी तक 136.7 वर्षा दिल्ली को मिली है। अगर जुलाई के महीने की बात करें तो 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच दिल्ली को 154.7 मिली मीटर वर्षा मिली है। जुलाई के महीने की औसत वर्षा 195.8 मिलीमीटर है।
पिछले 17 दिनों में दिल्ली को दो बार ही अच्छी बारिश देखने को मिली है 1 जुलाई को 117 मिलीमीटर तथा 17 जुलाई को 30 मिलीमीटर। जुलाई के बाकी सभी दिन लगभग शुष्क और गर्म बने रहे। बीच-बीच में और बौछारें देखने को मिली। मानसून की रेखा पिछले कई दिनों से मध्य भारत पर बनी हुई है जिसके प्रभाव से मध्य भारत को भारी बारिश मिल रही है। अब मानसून की रेखा गंगा के मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़ेगी तथा दिल्ली सहित उत्तर भारत को एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
20 जुलाई से दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी अगले 4 या 5 दिनों तक जारी रह सकती हैं। अगले 1 सप्ताह के दौरान दिल्ली जुलाई का औसत वर्षा का अनुपात पूरा कर लेगी। आगामी वर्षा के प्रभाव से दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान करेंगे तथा गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा।