Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में गर्मी का बढ़ता पारा,16 मई की रात से राहत के आसार

May 15, 2017 12:36 PM |

Delhi Heat wave_March_Prokerala 600दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम साफ और शुष्क होने के चलते बीते 2-3 दिनों से पारा लगातार ऊपर जा रहा है जिससे भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 मई की शाम या रात से कुछ हालत बदलेंगे और लोगों को हल्की राहत मिल सकती है। फिलहाल आज और कल राजधानी में तेज़ चिलचिलाती धूप के साथ भीषण लू का प्रकोप जारी रहेगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जल्द ही पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा दिल्ली तक बनने की संभावना है। इन मौसमी हलचलों के चलते कल शाम से वातावरण में नमी बढ़ेगी जिससे कहीं-कहीं आंशिक बादल देखे जाएंगे। इन मौसमी सिस्टमों का प्रभाव 17 मई से कुछ बढ़ने की संभावना है।

अनुमान है कि राजधानी दिल्ली और इससे सटे फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाज़ियाबाद में 17 से 19 मई के बीच मौसम सक्रिय रहेगा। इस दौरान इन भागों में प्री-मॉनसूनी मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। दोपहर या शाम के समय धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना होने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूँदाबाँदी होने की संभावना है। छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है।

Related Post: 10 best places for this summer vacation in North India

अगले 24 से 36 घंटों के बाद मौसम में आने वाला यह बदलाव भले ही विशेष बारिश नहीं देगा लेकिन इस समय जारी भीषण गर्मी से कुछ राहत अवश्य मिलेगी। संभावना है कि तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आएगी और लोग राहत की सांस ले सकेंगे।

इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में 21 से 23 मई के बीच अच्छी बारिश के एक और झोंका आएगा जो निश्चित तौर पर अपने साथ राहत भी लाएगा। मौसम से जुड़े मॉडल से मिल रहे संकेतों को अगर मानें तो 21 से 23 मई तक अच्छी प्री-मॉनसूनी बारिश दिल्ली को भिगो सकती है। ज़ाहिर है अच्छी बारिश होगी तो तापमान में व्यापक कमी आएगी और मौसम भी खुशनुमा होगा।

Image credit: Pro Kerala

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try