दिल्ली में मॉनसून निराशाजनक रहा है। साल 2019 में अब तक मॉनसून की अच्छी बारिश नहीं हुई है। स्काईमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पूरे साल में 762 मिलीमीटर वर्षा होती है। जिसमें 90% बारिश जून से सितंबर के बीच यानी 4 महीनों के मॉनसून सीजन में होती है। इसमें भी पूरे साल की 50 फ़ीसदी वर्षा महज दो मॉनसून महीनों जुलाई और अगस्त में देखने को मिलती है, यानी यह 2 महीने दिल्ली में बारिश के मुख्य महीने होते हैं लेकिन जिस तरह से मॉनसून की सुस्ती जून में रही और दिल्ली में जून में भी सूखे जैसे हालात रहे उसी तरह जुलाई का भी आगाज बेहद निराशाजनक बारिश के साथ हुआ है।
पूरे जून महीने में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 82.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जाती है। जिसमें से इस बार मात्र 11.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 86% कम है। जुलाई में 187.3 मिलीमीटर बारिश पूरे महीने में होती है, लेकिन एक से 10 जुलाई के बीच दिल्ली में मात्र 27 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 88% की कमी का प्रमाण है।
यह आंकड़े इस बात के गवाह है कि दिल्ली में यह मॉनसून अब तक पूरे इतिहास में सबसे सूखा मॉनसून रहा है। दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के आंकड़ों की बात करें तू पांच ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 90% से कम वर्षा हुई है मध्य दिल्ली में 1 जून से 10 जून के बीच बारिश लगभग नहीं हुई है।
नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं दिल्ली में बारिश का हाल यही नहीं आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश में बहुत अच्छी संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
Also Read In English: Driest Monsoon in Delhi on record, deficiency hits 88 percent
स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले लगभग 1 सप्ताह तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा 15 से 17 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है लेकिन यह आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं कर पाएगी उसके बाद 18 और 19 जुलाई के बीच राजधानी दिल्ली में कुछ वर्षा होने की संभावना है लेकिन बारिश में जो कमी रह गई है क्या उन आंकड़ों में इस बारिश से सुधार हो पाएगा यह कहना अभी भी मुश्किल है।
Image Credit: Breathedreamgo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।