राजधानी दिल्ली के लोगों को लंबे समय बाद सुहावना मौसम खूब लुभा रहा है। बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में बारिश हो रही है। इस दौरान जैसी उम्मीद थी कुछ जगहों पर दिन भर हल्की मानसूनी फुहारे गिरती रही तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
बीते 3 दिनों की बारिश के चलते दिल्ली में बारिश में कमी का आंकड़ा अब घटकर सामान्य से 30% के स्तर पर रह गया है। अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 233 मिलीमीटर बारिश होनी थी लेकिन 163 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यह आंकड़े 1 जून से 27 जुलाई के हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून की रेखा दिल्ली के करीब से गुजर रही थी जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार घने बादल छाए हुए थे, ठंडी हवाएं चल रही थी और रुक रुक कर बारिश हो रही थी। यही वजह है कि तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ था।
अब अनुमान है कि मॉनसून की रेखा राजस्थान की तरफ पहुंच जाएगी जिसके चलते दिल्ली में बारिश में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि 28 और 29 जुलाई को आंशिक बादल और छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी। उसके बाद एक बार फिर से मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब आएगी जिससे उम्मीद है कि 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दिल्ली वालों को फिर से बारिश और सुहावने मौसम का लुत्फ मिलेगा।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें