दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते 48 घंटों से रुक-रुक कर गरज के साथ बारिश देखने को मिल रही है। पालम में पिछले 24 घंटों के दौरान 7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह सफदरजंग में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को भी बादल बने हुए हैं और बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी हिमालय भागों पर आए पश्चिमी विक्षोभ और मैदानी क्षेत्रों पर बने चक्रवाती सिस्टम के कारण दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मौसम ने ली करवट ली है। अब यह दोनों सिस्टम पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इन सिस्टमों के आगे बढ़ने के बावजूद अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के शहरों पर बादल इसी तरह बने रहेंगे और अगले 24 से 36 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ वर्षा हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। स्काईमेट का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
राजधानी दिल्ली और आसपास के भागों में 4 मार्च की शाम से मौसम बदल जाएगा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और आसपास के भाग से मौसमी सिस्टम आगे निकल जाएंगे और बादल हट जाएंगे। इसके चलते शिवरात्रि की शाम से बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएंगी और मौसम साफ हो जाएगा।
पिछले दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आई है। अगले दो-तीन दिनों तक इसमें इसी तरह की कमी बने रहने की संभावना है। कह सकते हैं कि दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत आगे भी मिलती रहेगी। इसलिए आप मॉर्निंग वॉक के लिए निश्चिंत होकर जा सकते हैं। अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
Image credit: NewsFolo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।