[Hindi] दिल्ली में दोपहर बाद बरसे बादल; शाम और रात में भी होगी बारिश

February 25, 2019 4:45 PM | Skymet Weather Team

Updated on February 25, 2019 at 04:00 PM दिल्ली में दोपहर बाद बरसे बादल; शाम और रात में भी होगी बारिश

जैसा अनुमान था, सोमवार की दोपहर बाद दिल्ली और आसपास के भागों पर अचानक बादल आ गए और कुछ इलाकों में गर्जना के साथ बारिश दर्ज की गई। रात में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस समय गाज़ियाबाद और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर गरज के साथ बौछारें गिर रही हैं। गाज़ियाबाद के दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश की तीव्रता अधिक है।

दोपहर दो बजे के बाद मौसम ने करवट बदला और कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हुई। पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर, आनंद विहार, मंडावली, पटपड़गंज, लक्ष्मीनगर, शकरपुर सहित दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के वैशाली, इंदिरापुरम, विजयनगर, राजनगर और आसपास के हिस्सों में दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। बादलों की भीषण गर्जना भी सुनी जा रही थी।

शाम साढ़े 4 बजे फिर से बादल सक्रिय हुए और अक्षरधाम, यमुनाबैंक, लक्ष्मीनगर सहित पूर्वी दिल्ली में गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इस समय हरियाणा के पूर्वी हिस्सों में बारिश वाले बादल दिखाई दे रहे हैं। यह बादल पूर्वी दिशा में दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। अनुमान है कि रुक-रुक कर कुछ इलाकों में बारिश रात 8 बजे तक देखने को मिल सकती है।

मंगलवार, 26 फरवरी को हलचल और तेज़ होने की उम्मीद है। 26 और 27 फरवरी को कई जगहों पर ना सिर्फ बारिश होगी बल्कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

Originally published on Feb 25, at 04:45 PM दिल्ली में आज से बारिश की उम्मीद; कल से बढ़ेगी बारिश

दिल्ली और आसपास के शहरों में पिछले कई दिनों से जारी शुष्क मौसम के बीच सुबह और रात में अच्छी सर्दी पड़ रही है। साथ ही अधिकांश इलाकों में लोगों को प्रदूषण से निजात मिली हुई है। इस बीच उत्तर भारत में मौसम करवट लेने वाला है, क्योंकि पहाड़ों के पास एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है। अनुमान है कि राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में सोमवार की शाम से बारिश का नया दौर शुरू होगा।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और इससे सटे भागों पर दिखाई दे रहा है। इस सिस्टम से उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ बन गई है। इन्हीं सिस्टमों के कारण आज शाम से गरज के साथ हल्की वर्षा शुरू होने की संभावना है।

यह सिस्टम जैसे-जैसे दिल्ली के करीब आएंगे बारिश की गतिविधियां ज़ोर पकड़ेंगी। अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और आसपास के भागों में 26 और 27 फरवरी को कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है।

मौसम में इस बदलाव का असर प्रदूषण पर भी दिखेगा। अगले 48 घंटों के दौरान कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के कारण हवा में नमी बढ़ जाएगी। इसके चलते बारिश ना होने की स्थिति में सुबह और रात के समय धुंध और प्रदूषण बढ़ जाएगा। दिल्ली और आसपास के हिस्सों में हवा के रुख़ में पहले से ही परिवर्तन हो गया है, जिससे सामान्य से नीचे चल रहा न्यूनतम तापमान अब ऊपर का रुख़ करेगा और सर्दी में व्यापक कमी महसूस की जाएगी।

Image credit: In.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES