[Hindi] दिल्ली में होगी बारिश की वापसी, सप्ताहांत में तेज होगी बारिश

July 18, 2018 4:25 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली और एनसीआर के लोगों का बारिश का इंतजार ख़त्म ही नहीं हो रहा। क्योंकि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बहुत कम बरसात हुई है। अब तक पूरे सीजन में बारिश थोड़ी बहुत और कहीं -कहीं हुई है और शानदार मानसूनी बारिश अब तक नदारद रही है।

इसके चलते, वर्तमान में दिल्ली का शुमार बारिश की कमी वाले राज्यों में है। 17 जुलाई तक दिल्ली में 19 प्रतिशत कम बारिश  हुई है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, मॉनसून की अक्षीय रेखा पिछले कई दिनों से अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण दिशा में चल रही है, जो उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के दक्षिण में है और जिसमे दिल्ली एनसीआर समेत बाकी क्षेत्र आते हैं। यही कारण है कि दिल्ली में कभी-कभी हुई बारिश को नजरअंदाज कर दिया जाये तो यहां आम तौर पर सूखे जैसे हालात हैं। पिछली बार दिल्ली एनसीआर में 16 जुलाई को कहीं- कहीं हल्की बारिश हुई थी।

अगले 24-48 घंटों में, हमें उम्मीद है कि मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा उत्तर की तरफ परिवर्तित होगा। इस वजह से कल तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो सकती है। 20 और 21 जुलाई के आसपास बारिश में तेजी आयेगी और इसका दायरा भी व्यापक होगा।

हालांकि इस बार भी, सामान्य मानसून की बारिश नदारद रहेगी और दिल्ली में थोड़ी देर के लिए केवल हल्की बारिश होगी। ये बारिश चुनिंदा स्थानों तक सीमित रहेगी और थोड़ी बहुत जगहों पर ही होगी। हालांकि कम वक़्त तक होने वाली इस बारिश से मौसम खुशगवार होगा और दो से तीन दिन तक आसमान में बादल छाये रहेंगे। बारिश संभवतः अल सुबह या देर शाम होगी। दोपहर के वक़्त बारिश की संभावना नगण्य है।

इमेज क्रेडिट: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES