दिल्ली में बुधवार की सुबह से ही मॉनसून पूरे ज़ोरों पर रहा और दिल्ली सहित इससे सटे लगभग सभी शहरों में भीषण बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते दिल्ली और एनसीआर के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के पास है, साथ ही हरियाणा के करीब एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली में आज भीषण मॉनसूनी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में अगले 6-12 घंटों तक मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। हालांकि धीरे-धीरे मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा भी उत्तर में बढ़ेगा और हिमालय के तराई वाले इलाकों में पहुंचेगा जिससे राजधानी में बारिश में कमी आएगी।
बुधवार की सुबह से हुई मूसलाधार मॉनसूनी बारिश के चलते दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते में बड़े पैमाने पर यातायात प्रभावित हुआ है। सुबह घर से निकले लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे। यही नहीं दिल्ली के भीतरी हिस्सों में भी लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा। फ़रीदाबाद से दिल्ली को जोड़ने वाले मथुरा रोड पर भी घंटों तक भीषण जाम रहा।
सड़क यातायात के साथ-साथ हवाओं यातायात को भी आज की भीषण वर्षा ने प्रभावित किया। दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई उड़ाने रद्द कर दी गईं या उनके उड़ान समय में परिवर्तन किया गया। दिल्ली आने वाली उड़ानें भी देरी से पहुँच रही हैं। हालांकि बारिश की तीव्रता में अब कमी आई है लेकिन अगले 6 से 12 घंटों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बना हुआ है। उसके पश्चात वर्षा में कमी आएगी।
बुधवार की सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र पर 62.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि हवाई अड्डे के पास पालम में मौसम केंद्र ने 55.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की।
Image credit: Newsx
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।