Skymet weather

[Hindi] दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आसार

June 22, 2019 5:27 PM |

Monsoon_India

हरियाणा और राजस्थान के भागों में बीते 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दिल्ली के क्षेत्रों के तापमान में कुछ डिग्री की बढ़त देखने को मिली है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे हुए जम्मू-कश्मीर के भागों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से मध्य भारत और निम्न दबाव वाले क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। निम्न दबाव का क्षेत्र अब पूर्वी दिशा की ओर बढ़ने के आसार हैं। तथा उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा के उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और इससे सटे हुए भागों पर बनने की संभावना है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के भागों में पूर्वी हवाएं प्रभावी हो सकती है। इन सभी मौसमी सिस्टमों के कारण आज यानि 22 जून को दोपहर या शाम के समय पश्चिमी पंजाब तथा राजस्थान के उत्तरी भागों में एक-दो स्थानों पर धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं पंजाब, राजस्थान और हरियाणा समेत दिल्ली में घने बादल छाये रहेंगे। वहीं कल यानि 23 जून को बारिश में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। इसके अलावा मध्य तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read In English: Dust storm, light rains possible over Delhi, Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan

बारिश की इन गतिविधियों के दौरान इन राज्यों के अधिकांश भागों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन नमी में बढ़ोतरी होने के कारण दोपहर तक उत्तर-पश्चिमी मैदानी भागों में उमस बनी रहेगी। इस दौरान दिन का तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रह सकता है हालांकि रात के समय मौसम सुखद बना रहेगा।

Image Credit: Firstpost

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try