[Hindi] दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण; दीपावली पर हालात हो सकते हैं बदतर

October 25, 2018 6:00 PM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली और एनसीआर का प्रदूषण अक्टूबर-नवंबर-दिसम्बर में दुनिया के लिए सुर्खियां बन जाता है। हालांकि इस बार अब तक प्रदूषण का प्रचंड रूप नहीं दिखा है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हवा की गुणवत्ता अच्छी है। हवा में प्रदूषण का ज़हर इस बार भी घुला है बस राहत इस बात की है कि यह बीते वर्षों के मुक़ाबले कम है। इसका कारण है पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर पराली जलाने का काम नहीं हो रहा है।

दिल्ली में इस समय न्यूनतम तापमान नीचे भले जा रहा है लेकिन कोहरा या कुहासा बहुत अधिक नहीं हो रहा है। इस कारण भी प्रदूषण के स्तर में बेतहासा वृद्धि नहीं हो रही है। हालांकि हवा में जितने धूल, मेटल और प्लास्टिक के कण मौजूद हैं वो घातक श्रेणी में ही आते हैं। ऐसे प्रदूषक तत्वों को पीएम 2.5 के अंतर्गत मापा जाता है। इसके अलाव कार्बनडाई ऑक्साइड, मीथेन, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, मोनो डाई ऑक्साइड जैसी गैसें भी हवा में घुली हुई हैं जिससे हवा की गुणवत्ता में गिरावट हुई है। गैसीय प्रदूषण को पीएम 10 के अंतर्गत मापा जाता है।

स्काइमेट के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत के अनुसार राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम सहित आसपास के भागों में हवा की रफ्तार ना के बराबर है। रात में तापमान गिरकर सामान्य से नीचे 15 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके चलते सुबह और रात के समय प्रदूषण का स्तर अधिक होता है। जबकि दिन चढ़ते ही तापमान में वृद्धि होती है जिससे प्रदूषण में कमी देखने को मिलती है। दीपावली तक हालात इसी तरह बने रहेंगे जिससे अगले कुछ दिनों के दौरान बढ़ती आतिशबाज़ी से प्रदूषण में बेतहाशा वृद्धि की चुनौती होगी।

दोपहर 12 बजे के प्रदूषण के आंकड़े देखें तो पीएम 2.5 मथुरा रोड पर 409, धीरपुर में 396, पीतमपुरा में 373, दिल्ली विश्वविद्यालय और चाँदनी चौक में 350, गुरुग्राम में 329 और नोएडा में 326 के स्तर पर रहा। पीएम 2.5 ज़्यादा ना बढ़े इसके लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने सड़कों, मेट्रो और भवनों सहित सभी निर्माण स्थलों पर मलबा खुले में ना छोड़ने और उड़ती धूल पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इस आदेश का पालन अधिकांश जगहों पर देखने को नहीं मिल रहा है।

Image credit: CNN

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES