[Hindi] दिल्ली में कमजोर हवा और शुष्क मौसम हैं प्रदूषण के कारण

November 1, 2017 11:43 AM | Skymet Weather Team

दिल्ली में अगले चार पांच दिनों तक प्रदूषण से राहत के आसार नहीं हैं क्योंकि मौसम की वर्तमान स्थितियों में बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं। इस समय दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण चरम पर है जो आम लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है। सबसे ज्यादा और घातक स्थिति गाजियाबाद में है उसके बाद फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है। नोएडा, गुरुग्राम और राजधानी दिल्ली का भी हाल बुरा है। प्रदूषण के वर्तमान स्तर की वजह है बीते लंबे समय से बारिश ना होना और हवाओं की मंद गति।

सफर द्वारा रिकॉर्ड किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डालें तो दिल्ली और आसपास के शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण इन स्थानों पर रहा।

प्रदूषण से दिल्ली और एनसीआर में राहत तभी मिल सकती है जब यहाँ तेज़ उत्तर पश्चिमी हवाएं चलें या जम्मू कश्मीर के पास आने वाले किसी प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाए। बारिश के चलते वातावरण में मौजूद प्रदूषण के काण साफ हो जाते हैं। तेज हवाओं के प्रभाव से भी प्रदूषण के रूप में मौजूद धूल, धुआं और अन्य हानिकारक काण साफ हो जाते हैं और वातावरण शुद्ध होता है जिससे राहत मिलती है।

मौसम विशेषज्ञों की नजर से देखें तो इस स्थिति में अगले 4-5दिनों तक कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। यानि दिल्ली वालों को अगले 4-5 दिनों तक खतरनाक प्रदूषण से संघर्ष करना होगा। प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इसके चलते ध्यान रखें कि खुले में डीप ब्रीदिंग यानी गहरी सांस लेने से बचें। बाहर निकलें तो हवा को फिल्टर करने वाले मास्क या सूती कपड़े मुंह पर अवश्य लगाएं। किसी तरह के सांस संबंधी संक्रमण की स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें और लापरवाही ना करें।

इस बीच उम्मीद करते हैं कि अगले 4-5 दिनों के बाद हवाओं के रुख में बदलाव होगा और फिर से दिल्ली की हवा साफ होगी ताकि आप सुबह के समय पार्क में जोगिंग का आनंद ले सकेंगे। इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट का क्रम शुरू हो गया है और यह अब सामान्य से कुछ नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके चलते सुबह और रात में हल्की ठंडक ने दस्तक दे दी है।

Image credit: 99acresc.om

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES