[Hindi] दिल्ली प्रदूषण: तात्कालिक राहत; अगले हफ़्ते लौटेगा ज़हरीली हवा का दौर

November 16, 2017 12:56 PM | Skymet Weather Team


दिल्ली में बारिश नहीं हुई लेकिन अनुमानों के अनुसार राजधानी के लोगों को पिछले 2-3 दिनों से प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 18-19 अक्टूबर से शुरू हुआ प्रदूषण का प्रकोप सोमवार से कम हुआ है। जहरीली हवा से अगले 2 दिनों तक राहत की उम्मीद है लेकिन उसके बाद आशंका है कि कोहरा बढ़ने से प्रदूषण का स्तर फिर से तेज़ी से ऊपर जाएगा।

स्काइमेट ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया था और कहा था कि इससे दिल्ली का प्रदूषण साफ हो जाएगा। दिल्ली में बारिश नहीं हुई लेकिन हरियाणा और पंजाब के कुछ भागों में हुई बारिश से भी दिल्ली को फायदा होगा। बारिश के चलते दिल्ली के उत्तर-पश्चिम में स्थित दोनों राज्यों पंजाब और हरियाणा में वातावरण साफ हुआ है, जिससे इन भागों से होकर आने वाली हवा साफ होगी और दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ाएगी नहीं।

[yuzo_related]

दिल्ली-एनसीआर में अनुमान है कि कल से उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलेंगी लेकिन पंजाब और हरियाणा में साफ वातावरण के चलते इन हवाओं के साथ प्रदूषण नहीं आएगा। हवाओं का रुख बदलने से दिल्ली में कल से तापमान में गिरावट होगी। पारा गिरने से 18-19 से कोहरे की वापसी होने की संभावना है। अनुमान है कि अगले हफ़्ते का आगाज़ बढ़ते प्रदूषण के साथ होगा।

इस कोहरे और धुंध के साथ दिल्ली में उठने वाला धुआँ, धूल, गैसें मिल जाएंगी और दिल्ली की हवाओं में फिर से ज़हरीला प्रदूषण अपना ठिकाना बनाएगा। हालांकि इसमें राहत की बात यह है कि अगले कुछ दिनों तक यह पिछले समय जितना भयावह नहीं होगा। यानि दिल्ली में प्रदूषण से तात्कालिक राहत जारी रहेगी। प्रदूषण में क्रमशः इज़ाफ़ा होने की आशंका को देखते हुए सरकार और संबद्ध एजेंसियों को प्रदूषण को रोकने या इसे कम करने के उपाय जारी रखने चाहिए ताकि दिल्ली वाले साफ हवा में साँस ले सकें।

Image credit: Scroll.in

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES