[Hindi] दिल्ली प्रदूषण: कोहरे की आड़ में प्रदूषण का वार

November 7, 2017 12:47 PM | Skymet Weather Team

 

सर्दी से पहले कोहरे ने दिल्ली को चौंकाया और प्रदूषण के साथ मिलकर स्थिति को और खतरनाक बना दिया। राजधानी में सर्दी की औपचारिक शुरुआत अब तक नहीं हुई है लेकिन मंगलवार को अचानक घना कोहरा देखने को मिला। राजधानी में पहले से ही प्रदूषण चरम पर था लेकिन आज इसने सारे रिकॉर्ड और सीमाएं तोड़कर स्थिति को भयावह बना दिया। पिछले कई दिनों से हवाओं की गति कम थी और विगत 24 घंटों से न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट आई जिससे अधिक नमी प्रदूषण में मिलकर कोहरे के रूप में दिखाई दी।

हवा में पहले से मौजूद नमी और हवा की कम रफ़्तार के चलते ऐसी मौसमी स्थितियाँ देखने को मिल रही हैं। हालांकि दिल्ली में आमतौर पर बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है और लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। इस बीच आपको बता दें कि आज के प्रदूषण कोहरा समझने की भूल ना करें। यह कोहरा के वेश में प्रदूषण है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। प्रदूषण का स्तर नीचे दिये गए ग्राफिक में देख सकते हैं।

कुहासे के साथ धूल, धुआँ और प्रदूषण फैलाने वाले गैसों तथा कणों के एक साथ मिलने से इस समय दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर तक पहुँच गई है। इस समय हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी है, जो शुष्क हैं और आमतौर पर उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने पर दिल्ली में प्रदूषण कम हो जाता है लेकिन हवाओं की रफ्तार काफी कम है जिसके चलते प्रदूषण में कमी के बजाए बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

[yuzo_related]

स्काईमेट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 9 नवंबर से हवा बदलकर दक्षिण-पूर्वी जो 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। हवा की रफ्तार बढ़ने के कारण प्रदूषण कुछ हद तक साफ करने में मदद मिलेगी और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के रूप में फैली काली चादर का रंग कुछ उजला होगा, लोग राहत की साँस ले सकेंगे।

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES