[Hindi] दिल्ली प्रदूषण बनता जा रहा सिर का दर्द, आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता हो सकती है और ख़राब

October 17, 2019 1:24 PM | Skymet Weather Team

वायु गुणवत्ता के मामले में अक्टूबर की अच्छी शुरुआत के बाद, दिल्ली प्रदूषण पिछले एक सप्ताह से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। पिछले सप्ताह यह मध्यम श्रेणी में था, इस सप्ताह यह खराब से बेहद ख़राब श्रेणी में पहुँच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में मंगलवार को हवा बेहद ख़राब बनी हुई थी। इस दौरान दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सो में पीएम 10 और पीएम 2.5 दोनों चुनौतीपूर्ण स्तर पर पहुँच गए थे।

प्रदूषण बढ़ने के मुख्य कारक: 

प्रदूषण के स्तर में अचानक वृद्धि होने के कई कारक हैं। मॉनसून के 9 अक्टूबर को दिल्ली से वापस होने के बाद मौसम मुख्य रूप खराब बना हुआ है। साथ ही, हवाएं एक प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। पिछले चार से पांच दिनों से दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हल्की हवाएँ चल रही हैं।

बता दें की, कल से निचले स्तर पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही हैं, जबकि लगभग 5000 फीट की ऊंचाई पर तेज़ रफ्तार वाली उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं।

इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएँ बढ़ गई हैं। यह धुएं के कण ऊपरी हवाओं के साथ दिल्ली आते हैं और फिर धीरे-धीरे निचले स्तर पर आकर हवाओं में घुलकर हवा की गुणवत्ता ख़राब कर देते हैं।

इसके अलावा स्थानीय स्तर पर डीजल जेनरेटर, वाहनों से निकलने वाला धुआँ, निर्माण स्थलों से उठने वाले धूल के कण और अन्य गैसों से निकलने वाले स्थानीय प्रदूषण दिल्ली और एनसीआर पर ही इसलिए बने हुए हैं क्योंकि सतह पर हवा की रफ्तार काफी कम है।

 

प्रदूषण से राहत :

हालांकि दिल्ली में कल से प्रदूषण में कुछ कमी आई है। सतह पर चलने वाली हवाएँ तेज़ हुई हैं जिससे निचली सतह पर जमा प्रदूषण कम हो रहा है।

Also read in English: Beware Delhiites: Delhi Pollution plunges into very poor category, more bad air days ahead

अनुमान है कि 20 या 21 अक्टूबर के बाद, सतही हवाओं के साथ-साथ ऊपरी हवाएँ उत्तर पश्चिमी दिशा से शुरू होंगी, जिससे पंजाब और हरियाणा का धुआं इस क्षेत्र में फिर से पहुँचेगा और प्रदूषण में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।

Image Credits :  The Weather Channel

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:   

OTHER LATEST STORIES