[Hindi] दिल्ली प्रदूषण: क्या कृत्रिम बारिश की कवायद होगी कामयाब

December 3, 2018 1:25 PM|

Delhi pollution_The Indian express 600

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की लुकाछिपी का खेल जारी है। दो दिनों के लिए हवा साफ होती है तो 4 दिन प्रदूषण ख़तरनाक श्रेणी में पहुँच जाता है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार के अलावा केंद्रीय सरकार का पर्यावरण मंत्रालय प्रयास ज़रूर कर रहा है लेकिन यह सभी प्रयास अब तक ढाक के तीन पात ही साबित हुए हैं।

हालिया प्रयास के तहत केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने के लिए वह बादलों के आगमन और मौसम विभाग से मंजूरी का इंतजार कर रहा है। मंत्रालय के मुताबिक बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र मध्य दिसम्बर तक राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम यानि एनसीएपी की शुरुआत किए जाने की योजना है। एनसीएपी के अंतर्गत प्रदूषण से मुक़ाबले के लिए में कई रणनीतियां बनाई जाएंगी।

दिल्ली वालों के लिए अब सर्दी का मौसम किसी आफत से कम नहीं क्योंकि अक्टूबर से जनवरी के बीच यानि चार महीनों की अवधि में प्रदूषण ख़तरनाक श्रेणी में पहुँच जाता है जिससे लोगों का सांस लेना दूभर होता है। इस प्रदूषण से राहत के प्रयासों के क्रम में जो कवायद चल रही है, उसके बारे में पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को दूर करने के लिए ‘क्लाउड सिडिंग’ के माध्यम से कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। ‘क्लाउड सिडिंग’ की प्रक्रिया में सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आईस और टेबल सॉल्ट का इस्तेमाल होता है।

इस प्रक्रिया में बादलों का घनत्व बढ़ जाता है जिससे ना बरसने वाले बादलों को भी जबरन बरसने के लिए मजबूर किया जाता है। लेकिन स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह सीज़न क्लाउड सीडिंग यानि कृत्रिम बारिश के अनुकूल नहीं है। क्योंकि इस दौरान आमतौर पर मध्यम और ऊंचाई वाले बादल बनते हैं जिनसे जबरन बारिश कराने की कोशिश नाकाम हो सकती है। कृत्रिम बारिश में भी कामयाबी निचले स्तर पर बनने वाले बादलों से ही मिलती है, जो फिलहाल बनाते दिखाई नहीं दे रहे हैं।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में इस समय उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार मंद हुई है। जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से कई जगहों पर 400 के करीब पहुँच गया है। अगले 24 घंटों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे उसके बाद हवा की गति कुछ बढ़ेगी और 48 घंटों की राहत मिलेगी। लेकिन 6 दिसम्बर से फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुँचने वाला है, जिससे हवा मंद होगी और प्रदूषण बढ़ेगा।

हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ भी मैदानी इलाकों में कोई चक्रवाती क्षेत्र विकसित कराने में नाकाम रहेगा जिससे ना तो प्रकृतिक रूप से बारिश होगी और ना ही निचले स्तर के बादल बनेंगे जिनसे कृत्रिम बारिश कराई जा सके।

Image credit: New Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
आज सूर्य करेगा भूमध्य रेखा पार, बसंत ऋतु की शुरुआत, दिन-रात की अवधि लगभग बराबर

आज, 20 मार्च 2025, बसंत विषुव (Spring Equinox 2025) का दिन है। सूर्य भूमध्य रेखा को पार करेगा, दिन बड़े और गर्म होंगे। उत्तर गोलार्ध में बसंत ऋतु की शुरुआत होगी, दक्षिण गोलार्ध में शरद ऋतु का आगमन होगा। वहीं, सितंबर में यह खगोलीय घटना फिर से होगी।

posted on:
thumbnail image
गर्मी का दायरा बढ़ा! ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और रायलसीमा में 40°C के पार तापमान, राहत की उम्मीद

देश में समय से पहले गर्मी असर बढ़ रहा है। ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अभी तापमान से 40°C से ऊपर पहुंच गया है, जिस कारण इन राज्यों में भीषण गर्मी हो रही है। फरवरी 2025, पिछले 125 वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा है। कई जगहों पर सामान्य से 6.4°C तक ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ है।

posted on:
thumbnail image
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी! शुष्क और तपता रहेगा वीकेंड, बारिश की संभावना हुई कम

दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है, पिछले 3 दिनों में तापमान 4°C बढ़ा है। आज अधिकतम 34-35°C, न्यूनतम 17°C तक रह सकता है। मार्च अब तक लगभग शुष्क बना हुआ है, सिर्फ 2mm बारिश दर्ज हुई है। 26-28 मार्च को तापमान 40°C के करीब पहुंचने की संभावना है। वहीं,पश्चिमी विक्षोभ से मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 21, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाओं की संभावना है।

posted on: