[Hindi] दिल्ली में हवा बदली, प्रदूषण से राहत, गिरेगा पारा

December 22, 2017 5:36 PM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली में 20 और 21 दिसम्बर को छाए भयानक प्रदूषण ने दिल्ली वालों को डरा दिया था। लोग इस बात को लेकर आशंकित थे कहीं दिल्ली का कुख्यात प्रदूषण लंबे समय तक दिल्ली में फिर से डेरा ना डाल ले। लेकिन जैसा कि स्काइमेट ने बताया था, हवा के बदलते ही दिल्ली में प्रदूषण साफ हो जाएगा। शुक्रवार की सुबह प्रदूषण कुछ समय के लिए रहा लेकिन जैसे-जैसे उत्तर-पश्चिमी तेज़ हुईं वैसे-वैसे धुन्ध के साथ प्रदूषण भी छंट गया।

इससे पहले 13 से 19 दिसम्बर के बीच तेज़ उत्तर-पश्चिमी ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद में प्रदूषण में व्यापक कमी आई थी और हवा की गुणवत्ता में भी भारी सुधार देखने को मिला था। लेकिन 20 दिसम्बर को हिमालयी राज्यों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया था जिससे उत्तर पश्चिमी हवाएँ कमजोर पड़ गई थीं और दक्षिण-पश्चिमी आर्द्र हवाएँ चलने लगी थीं। हवा में बदलाव से पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली को प्रदूषण ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था। कोहरा भी प्रभावी हो गया था।

[yuzo_related]

पिछले दो दिनों के दौरान कोहरे और धुन्ध के कारण प्रदूषण के कण हवा में ही बने हुए थे और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई थी। शुक्रवार सुबह से ही हवा में बदलाव हुआ है और प्रदूषण काफी हद तक साफ हो गया है। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू कश्मीर से आगे निकल जाने के बाद ठंडी और शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएँ फिर से दिल्ली में चलेंगी। ठंडी हवाओं के प्रभाव से अगले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं। हालांकि दिन में खिली धूप के प्रभाव से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

Image credit: Dev

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES