दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की लुकाछिपी जारी है। कभी क्षणिक राहत मिलती है तो कभी डराने के लिए फिर से प्रदूषण फिर से आ धमकाता है। बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री ऊपर गया। तापमान बढ़ने के बावजूद सुबह के समय प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहा। दिल्ली के अलावा आसपास के शहरों में अधिकांश जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से भी ऊपर बना रहा।
हालांकि जैसे-जैसे दिन ऊपर चढ़ा, प्रदूषण में थोड़ी गिरावट दिखी। आसमान साफ हुआ, धूप निकली और प्रदूषण के कण साफ हो गए। हालांकि बुधवार को सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक ग्रेटर नोएडा में 333 और गाज़ियाबाद में 332 के आसपास रिकॉर्ड किया गया।
माना जा रहा है की बृहस्पतिवार को भी कल जैसा ही हाल रहेगा। सुबह के वक़्त प्रदूषण ज़्यादा रह सकता है। लेकिन दोपहर बाद से उत्तर-पश्चिमी हवाएँ एक बार फिर दस्तक देंगी, जिससे दोपहर बाद प्रदूषण में कमी देखने को मिल सकती है। हवाओं के रुख में बदलाव से सुबह और रात के समय ठंडक कुछ बढ़ेगी क्योंकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं। दिन में खिली धूप देखने को मिल सकती है।
उम्मीद है कि 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर के बीच प्रदूषण से कुछ राहत रहेगी लेकिन यह राहत लंबे समय के लिए नहीं होगी क्योंकि एक-के-बाद-एक पश्चिमी विक्षोभ के आने का सिलसिला जारी रहेगा। इस बीच अगले 24 घंटों के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक धीरपुर में 372, मथुरा रोड पर 358, पूसा में 316 और नोएडा में 313 के आसपास रहने की संभावना है।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।