पंजाब और हरियाणा में जलाये जा रही पराली का प्रभाव फिर से दिल्ली-एनसीआर पर दिखाई देने लगा है। बीते दो दिनों के मुक़ाबले दिल्ली में सोमवार, 21 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक चिंताजनक स्तर पर पहुंचता हुआ दिखाई दिया।
दिल्ली के प्रदूषण पर नज़र रखने वाली सरकारी संस्था सफर के अनुसार दिल्ली में सोमवार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 तक पहुँच गया। एक-दो दिन में हालात और बिगड़ने की आशंका है। सोमवार को हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच सकती है। इसके बाद अगले दो-तीन दिन हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
अनुमान है कि, हवा में अचानक बदलाव से राजधानी में हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से उठा धुआं दिल्ली-एनसीआर में पहुंचने लगा है।
बता दें कि, रविवार को हवा में पीएम 2.5 13 फीसदी रहा, जो एक सप्ताह के दौरान ज़्यादा था। शनिवार को यह शून्य था। सोमवार को इसके 19 फीसदी तक पहुंचने की आशंका है। 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के दिल्ली की तरफ बढ़ने की वजह से धूल कण बिखरने लगे थे। 21 अक्तूबर को इसकी दिशा में पूर्ण बदलाव की संभावना है।
Also Read In English : Delhi Pollution: AQI in Delhi improves, to worsen around Diwali 2019
बता दें दिल्ली सरकार ने यह कहकर 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-इवेन स्कीम शुरू करने की घोषणा की है कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलने की वजह से राजधानी की हवा खराब हो रही है। हर साल हरियाणा और पंजाब के किसान फसल काटने के बाद अपने खेत को साफ करने के लिए पराली जलाते हैं। इन दोनों राज्यों का धुआं हर साल राजधानी की हवा को खराब कर देता है और इससे प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होती है।
Image Credit: The Indian Wire
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: