[Hindi] बढ़ता पारा दिल्ली में करेगा दिन को गर्म, 16 फरवरी को बारिश के आसार

February 11, 2016 8:36 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से खिली धूप के बीच दिन का मौसम सुहावना हो रहा है। अधिकतम तापमान औसत सामान्य के 23.6 डिग्री सेल्सियस के स्तर से कुछ ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

बारिश जैसी किसी मौसमी गतिविधि के अभाव में आने वाले हफ्ते के शुरुआती दो दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तब तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। आगामी सप्ताह के मध्य में दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश का एक दौर संभावित है। तब तक कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम प्रभावित करने वाला नहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि बृहस्पतिवार को इसमें हल्की वृद्धि हुई और यह 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सामान्य तौर पर तापमान इस स्तर पर फरवरी के मध्य में पहुंचता है। लेकिन इस वर्ष की शीत ऋतु के असामान्य रूप से गर्म रहने के कारण प्रायः तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा।

संभावना है कि दिन में पारा जल्द ही 30 डिग्री के स्तर पर भी पहुँच सकता है। शीत ऋतु में पूरी तरह से मौसम का मुख्यतः शुष्क बने रहना वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार कहा जा सकता है। बूँदाबाँदी को छोडकर दिल्ली में दिसम्बर से मौसम शुष्क ही बना हुआ है।

16 फरवरी को दिल्ली में दिखेगी बारिश

हालांकि 16 फरवरी के आसपास हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिल्ली वालों को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश का अपेक्षित दौर 16 फरवरी को शुरू होगा और 18 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। बारिश के चलते दिन के तापमान में कमी आएगी लेकिन जैसे ही बारिश बंद होगी और धूप निकलना शुरू होगी पारा तेज़ी से ऊपर का रूख करेगा।

दिल्ली में बारिश के ऐतिहासिक आंकड़ों पर नज़र डालें तो सामान्य तौर पर शीत ऋतु में फरवरी में सबसे अधिक बारिश होती है। सर्दी को विदाई देने वाले इस महीने में औसतन 22.1 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की जाती है।

Image Credit: ianslive.in

 

 

OTHER LATEST STORIES