Skymet weather

[Hindi] प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में दिल्ली - एनसीआर, और बढ़ेगा तापमान, सप्ताहभर जारी रहेगा यह मौसम

May 30, 2019 10:30 AM |

दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी और लू

दिल्ली - एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से गर्मी की लहर आ गई है। सूर्य देव का पारा चढ़ने से समूचा उत्तर भारत हलकान है। बुधवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक तप गए। कहीं तापमान 45 डिग्री तो कहीं इसके पार दर्ज किया गया। आलम ऐसा है कि लोगों का सुबह से ही घर से निकलना मुश्किल हो गया।

बीते कल यानि 29 मई को पालम ने इस साल दूसरी बार 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया। इससे पहले पालम ने 30 अप्रैल को 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। जो अप्रैल महीने के लिए रिकॉर्ड था। राजधानी दिल्ली का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले नौ साल में 29 मई को दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है। दिनभर चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने दिल्ली वासियों का हाल बेहाल कर दिया।

यह हैं कारण

राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान से लगातार चलने वाली गर्म और शुष्क हवाओं के प्रवाह के कारण, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है। स्काइमेट के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है। इस समय मौसम की कोई भी महत्वपूर्ण गतिविधियां मौजूद नहीं है और कम से कम एक सप्ताह के लिए किसी भी मौसम गतिविधि की उम्मीद भी नहीं है।

Also Read In English : Heat wave strikes the capital of Delhi, caution extended

पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता जो पहले सक्रिय थी वह इस समय कम हो गई है। हालांकि अगले एक सप्ताह के दौरान पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में एक या दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं, लेकिन उनका प्रभाव दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पर बहुत कम होगा।

अगले एक सप्ताह तक दिल्ली का मौसम

दिल्ली और एनसीआर के कुछ और बाकी के हिस्से भी जल्द लू के चपेट में आ सकते हैं। पुरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम असहज बना रहेगा। इन सब के अलावा, किसी भी समय पालम का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। जून के पहले सप्ताह में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, अगले सप्ताह आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण मामूली राहत की उम्मीद है।

स्काइमेट ने दी सलाह

स्काईमेट ने बढ़ती गर्मी के खिलाफ एहतियात बरतने की सलाह दी है। हमेशा हाइड्रेटेड रहें, बाहर जाते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं, ढीले और सूती कपड़े पहनें। हीट स्ट्रोक की स्थिति में तत्काल किसी डॉक्टर की सलाह लें।

Image Credit:Social News XYZ

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try