[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में मौसम: नोएडा, महरौली, आश्रम, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में वर्षा के आसार

September 24, 2019 5:22 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में साल 2019 का मॉनसून अच्छा नहीं माना जा सकता है। जून के बाद जुलाई और अगस्त में स्थितियाँ कुछ बेहतर भले हुई थीं लेकिन सितंबर मॉनसून मेहरबान नहीं हुआ। हालांकि यदा-कदा बारिश कुछ इलाकों में देखी गई है।

इस बीच मंगलवार, 24 सितंबर को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के शहरों पर मॉनसून के बादल बने हुए हैं। उम्मीद है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के कुछ भागों में बारिश भी होगी। दोपहर के बाद नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश पहले से ही शुरू हो गई है।

नोएडा में बारिश ठीक उसी समय देखने को मिली जब उत्तर भारत को भूकंप का एक तगड़ा झटका लगा। अब बारिश वाले बादल पश्चिमी दिशा में बढ़ रहे हैं जिससे उम्मीद है कि अगले अगले 3-4 घंटों के दौरान इन भागों में कुछ स्थानों पर बूँदाबाँदी या कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें दर्ज की जाएंगी।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:

नोएडा के बाद बारिश पहले नोएडा से सटे दक्षिणी दिल्ली के इलाकों यानि आश्रम, साकेत, महरौली, के साथ-साथ फ़रीदाबाद में दिखेगी। उसके बाद दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली और गुरुग्राम में बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में और गुरुग्राम तथा फ़रीदाबाद के कुछ भागों में अच्छी वर्षा भी हो सकती है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाज़ियाबाद में 26-27 सितंबर तक हवाओं में नमी आती रहेगी जिससे बादल दिखते रहेंगे। कुछ स्थानों पर अचानक रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो सकती है।

दिल्ली में साल 2019 में 1 जून से लेकर अब तक बारिश काफी कम हुई है। आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना भले ही दिखाई दे रही है लेकिन यह बारिश में जो कमी रह गई है उसकी भरपाई करने में नाकाम रहेगी।

Image credit: Youtube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES