[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की बारिश की उम्मीद, भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत

June 4, 2019 10:08 AM | Skymet Weather Team

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का दौरा चल रहा था। गर्मी का आलम यह था कि लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालांकि, इस समय पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा चलने के कारण, दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश जगहों से लू की स्थिति ख़त्म हो गयी है।

जबकि, एक-दो स्थानों पर अभी भी लू जैसी स्थिति बनी हुई है। लेकिन पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं के लगातार चलने से उम्मीद है कि जल्द ही बाकी के इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

4 और 5 मई को दिल्ली-एनसीआर का मौसम

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, दिल्ली-एनसीआर के भागों में आज और कल यानि 4 और 5 मई को आकाश में बादल छाए रहने के साथ गरज की गतिविधियां भी देखी जा सकती है। इस दौरान कभी-कभी हल्के धूल भरी आंधी की गतिविधि के कारण बादल बन सकता है, जिसके बाद गरज के साथ हल्की बारिश भी पड़ सकती हैं। ये प्री-मॉनसून मौसम की गतिविधियाँ ज्यादातर देर शाम या दोपहर के समय ही होंगी।

चूँकि, इस समय मध्य पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उमस भरी हवाएं भी लगातार चल रही है। जो कि तापमान को कम करने में मददगार है।

Also Read In English: Delhi and NCR to witness thunderstorm and light rains, relief likely from heat wave

इन मौसमी गतिविधियों के कारण, एनसीआर के इलाकों में रात के तापमान में कुछ हद तक गिरावट हो सकती है, जिसके कारण रात के समय सुखद मौसम की स्थिति रहने की संभावना है।

हालांकि, किसी महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि के अभाव में, दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट देखी जा सकती है और चल रही अत्यधिक गर्मी से राहत मिल सकती है। दो दिनों के बाद फिर से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मौसम की स्थिति साफ होने लगेगी और एक बार फिर से इस क्षेत्र का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा।

स्काइमेट के मौसम जानकारों का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में लू जैसी स्थिति से छुटकारा रहेगा। जो कि दिल्लीवालों के लिए राहत की बात है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES