दिल्ली और आसपास के शहरों में जून में मॉनसून के आगमन के पहले की बारिश भी संतोषजनक रही। जुलाई में मॉनसून ने भी राजधानी को भिगोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल बीते दो दिनों से दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ था। हालांकि शुक्रवार की दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली।
मॉनसून ट्रफ इस समय हिमालय के तराई क्षेत्रों में है और हमारा अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक इसकी स्थिति में विशेष बदलाव नहीं आएगा। इसके चलते अगले कुछ दिनों तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में मौसम विषेशरूप से बदलेगा नहीं। इन भागों में 5-7 अगस्त के बीच आर्द्र हवाएँ चलेंगी। आंशिक बादल छाए रहेंगे और थोड़े समय के लिए बारिश का झोंका भी देखने को मिल सकता है।
[yuzo_related]
इस बीच झारखंड पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह सिस्टम जल्द ही पश्चिमी दिशा में मध्य प्रदेश होते हुए आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से उत्तर भारत में तराई क्षेत्रों में बनी मॉनसून ट्रफ कमजोर होगी जिससे बारिश की गतिविधियां अगले कुछ समय के लिए कम होंगी। हालांकि 8 अगस्त से फिर से मॉनसून ट्रफ सशक्त होगी और उस समय दिल्ली के करीब होगी जिससे दिल्ली में अच्छी बारिश की फिर से वापसी होगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और इससे सटे शहरों में 8-9 अगस्त से अगले कुछ दिनों के लिए मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इससे पहले मॉनसूनी हवाओं के बीच मौसम कुछ उमसभरा रहेगा। हालांकि सुबह और रात में सुहावनी हवाओं का आनंद आप ले सकते हैं।
Image credit: OneIndia.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।