[Hindi] सूबह-सुबह झमाझम बारिश में भीगा दिल्ली एनसीआर, दिन में भी हैं वर्षा के आसार

February 14, 2019 11:05 AM | Skymet Weather Team


दिल्ली एनसीआर के शहरों में 14 फरवरी की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। जिसकी संभावना स्काइमेट ने पहले से जताई थी। बारिश की शुरुआत फ़रीदाबाद, गुरुग्राम और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली से हुई। धीरे-धीरे गतिविधियां दिल्ली के बाकी हिस्सों के साथ नोएडा, गाज़ियाबाद में भी देखने को मिली। पूर्वी दिल्ली, नोएडा, और गाज़ियाबाद के कुछ हिस्सों में सुबह 10 बजे तक बारिश रुक-रुक कर जारी रही।

कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ ओले भी गिरे हैं। हवाएं चल रही हैं। अनुमान है कि बारिश रुक-रुक कर आज दिन में और शाम को भी देखने को मिलेगी। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर पर बने प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण मैदानी इलाकों पर विकसित हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तथा दिल्ली के पास से होते हुए मध्य प्रदेश तक बनी ट्रक के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों की गुरुवार की सुबह बारिश के बीच हुई है।

इन सिस्टमों का असर दिल्ली और एनसीआर पर आज सबसे ज्यादा दिखेगा। उम्मीद है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां जिस तरह से सुबह-सुबह हुई हैं वैसी ही बारिश और ओलावृष्टि की संभावना दिन में और शाम के समय भी बनी हुई है। बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी।

अनुमान है कि कल यानी 15 फरवरी से सभी मौसमी सिस्टम पूर्वी दिशा में निकलेंगे जिसके कारण गतिविधियां कम हो जाएंगी। हालांकि कल दोपहर तक हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी। शाम और रात से बारिश बिल्कुल बंद हो जाएगी और 16 फरवरी से मौसम साफ हो जाएंगे।

Image credit: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES