स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश के पहले से ही बादलों की गर्जना और तेज़ हवाएँ चलने लगी थीं और उसके बाद लगभग बजे से बारिश शुरू हुई। बारिश का आगाज़ गुरुग्राम और पश्चिमी दिल्ली से हुआ और उसके कुछ ही समय बाद पूर्वी दिल्ली, फ़रीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद में भी बारिश शुरू हो गई।
राजधानी दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र पर 5.4 मिलीमीटर और पालम केंद्र पर 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते आज दिल्ली और आसपास के शहरों में न्यूनतम तापमान में व्यापक कमी आई। सुबह पारा गिरकर सफदरजंग में सामान्य से 3 डिग्री नीचे 17.6 डिग्री सेल्सियस और पालम में सामान्य से 3 डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में आमतौर पर अप्रैल में 13 मिलीमीटर बारिश होती है और 12 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर-प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते बारिश दर्ज की गई। अब यह सिस्टम कमजोर हो रहा है और आने वाले समय में निष्प्रभावी हो जाएगा जिससे दिल्ली सहित एनसीआर में बारिश अगले 3-4 दिनों के लिए बंद हो जाएगी। प्री-मॉनसून हलचल शांत होने से तापमान में वृद्धि होगी और लोगों को फिर से गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के सफदरजंग में कल पारा सामान्य से 3 डिग्री कम 33.4 डिग्री था। अगले कुछ ही दिनों में यह 36-37 डिग्री तक पहुँच सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों का आंकलन है कि 17 अप्रैल से फिर से मौसमी सिस्टम सक्रिय होंगे और दिल्ली तथा आसपास के भागों में हल्की प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज की जाएगी जिससे गर्मी से कुछ राहत फिर मिलेगी।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।