सर्दियों का मौसम अपने आखिरी चरण में पहुँच गया है और दिल्ली में इस बार अच्छी बारिश के दर्शन अब तक नहीं हुए हैं। सर्दियों में आमतौर पर दिल्ली में सबसे अधिक बारिश फरवरी में होती है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजधानी में फरवरी महीने में औसतन 22.1 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जाती है। इस बीच मौसम संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह के आखिर में दिल्ली-एनसीआर को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
एक पश्चिमी विक्षोभ कल शाम को उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के पास पहुँच जाएगा। इसके प्रभाव से दिल्ली और आसपास के शहरों में 21 फरवरी को बादल छाएंगे और रात के समय एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा या बूँदाबाँदी दर्ज की जाएगी। हालांकि मौसम में यह बदलाव थोड़े ही समय के लिए होगा और अगले दिन मौसम फिर से साफ हो जाएगा।
बादलों की इस लुकाछिपी के बीच एक बार फिर से 23 फरवरी से मौसम करवट लेगा क्योंकि कश्मीर के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी राजस्थान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा जो दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर के मैदानी राज्यों को भी प्रभावित करेगा। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में 24 और 25 फरवरी को कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। बारिश के चलते 25 फरवरी को दिन के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है जो सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है।
[yuzo_related]
स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में पहले ही बताया था कि राजधानी के दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ेगा और अधिकतम तापमान जहां सामान्य से ऊपर पहुँच जाएगा वहीं अगले कुछ दिनों तक रात में पारा सामान्य से नीचे बना रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड किए गए तापमान इस अनुमान को सहित साबित करते हैं। सफदरजंग में कल अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 26.4 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री नीचे 10.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी में चल रही शुष्क हवाओं और तेज़ धूप के प्रभाव से तापमान में वृद्धि का क्रम अगले कुछ दिनों तक इसी तरह से जारी रहेगा। 24-25 फरवरी को होने वाली बारिश इस पर लगाम लगाएगी। हालांकि 26 फरवरी से फिर से मौसम साफ और शुष्क होगा और पारा उत्तरोत्तर ऊपर का रुख करेगा।
Image credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।