देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में रविवार की शाम मौसम ने इतनी तेज़ी से करवट लिया कि लोग हैरान रह गए। हालांकि स्काईमेट ने मौसम में इस बदलाव के बारे में पहले ही बताया और कहा था कि दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी तूफान चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।
इसी के अनुरूप कल शाम लगभग 7बजे से दिल्ली के आसमान पर बादल दिखाई देने लगे थे। बादल हरियाणा की तरफ से दिल्ली के ऊपर आए। आँधी-तूफान और बारिश की शुरुआत गुरूग्राम और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली से हुई। उसके बाद देखते-देखते फरीदाबाद सहित दिल्ली के मध्य, उत्तरी और पूर्वी भाग तथा नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज़ बारिश हुई। तूफानी हवाओं और बारिश को देखते हुए दिल्ली आने वाली 5 उड़ानों को लखनऊ भेजना पड़ा था।
पश्चिमी दिल्ली से लेकर पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद तक बारिश की गतिविधियां शाम 7बजे से लेकर 10बजे के बीच देखने को मिली। इस दौरान दिल्ली में लक्ष्मीनगर, अक्षरधाम, मयूर विहार, आईटीओ, मंडी हाउस, कनॉट, प्लेस, धौला कुआं, एम्स, साकेत, छतरपुर, वसंत कुंज, जनकपुरी, पीतमपुरा, उत्तम नगर, पीरागढ़ी, करोल बाग, यमुना विहार सहित कई जगहों पर बारिश हुई।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चल रही थीं। तेज गर्जना भी हो रही थी और आसमान में कड़कती बिजली लोगों को डरा रही थी। लेकिन यह इत्तेफाक़ की बात थी कि यह गतिविधियां रविवार की शाम के समय हुईं,जब सड़कों पर आमतौर पर हलचल कम होती है, जिससे बड़े ट्रैफिक जाम या किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना की स्थिति पैदा नहीं हुई।
स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज़ बदला है। अब यह सिस्टम उत्तर और पूर्वी दिशा में आगे जा रहे हैं। लेकिन अगले एक हफ्ते तक एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर में आते रहेंगे जिससे राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में हवा में पर्याप्त नमी बनी रहेगी।
इसके कारण अगले एक सप्ताह तक तापमान में तेज़ वृद्धि होने की आशंका नहीं है। अनुमान है कि पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा। हालांकि अधिक नमी और दोपहर में बढ़ते हुए तापमान के बीच दिल्ली-एनसीआर में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अनुमान है कि 11 अप्रैल को फिर से मध्यम बौछारें देखने को मिलेंगी।
Image credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।