[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसा मॉनसून, सावन की झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

July 22, 2020 8:55 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली सहित उत्तर भारत के भागों में 19 जुलाई से मॉनसून सक्रिय हुआ और 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा के कई दौर देखे गए। 21 जुलाई की सुबह 8:30 से 22 जुलाई की सुबह 8:30 बजे के 24 घंटों की अवधि में दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र पर 30 मिलीमीटर जबकि पालम में 35 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे पहले 19 जुलाई को 74 मिलीमीटर वर्षा दिल्ली में हुई थी, जिससे दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की स्थिति से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था।

19 जुलाई के बाद भारी वर्षा आज यानी 22 जुलाई को देखने को मिली, जब सुबह 8:30 से 11:30 के बीच महज 3 घंटों की अवधि में दिल्ली के पालम केंद्र पर 57 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी भारी वर्षा हुई है। मॉनसून की रेखा उत्तर भारत में हिमालय के तराई क्षेत्रों के करीब जा रही है और यही ट्रफ दिल्ली के करीब बनी हुई थी जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून सक्रिय हुआ था और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही थीं।

अब मॉनसून ट्रफ हिमालय के तराई क्षेत्रों में चली जाएगी। ट्रफ के दिल्ली से दूर होने की वजह से मॉनसून वर्षा की गतिविधियां कम हो जाएंगी और तीन-चार दिनों के दौरान ज्यादा वर्षा की संभावना नहीं रहेगी। आसमान मुख्यतः साफ और मौसम साफ रहेगा तथा मॉनसून ट्रफ के दक्षिण में यानी दिल्ली-एनसीआर पर उत्तर पश्चिमी दिशा से हवाएं चलेंगी। यह हवाएं शुष्क होंगी यही कारण है कि दिल्ली में फिर से तापमान अगले तीन-चार दिनों के लिए बढ़ जाएगा और गर्मी भी दिल्ली के लोगों को परेशान करेगी।

हालांकि वर्तमान में हुई बारिश और हिमालय के तराई क्षेत्रों पर बनी मॉनसून ट्रफ के चलते अचानक गरज वाले बादल विकसित होने और कुछ इलाकों में गरज के साथ वर्षा की गतिविधियां दिल्ली एनसीआर पर अगले तीन-चार दिनों के दौरान होने की संभावना बनी रहेगी, लेकिन इस दौरान बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी और बारिश अधिक समय के लिए नहीं होगी। भारी वर्षा की वापसी 26 या 27 जुलाई को हो सकती है।

Image Credit: NewsXYZ

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES