दिल्ली में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली और आसपास के शहरों में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीती रात राजधानी और आसपास के शहरों में कई जगहों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम मॉनसूनी बौछारें होती रही है।
बृहस्पतिवार, 18 जुलाई की सुबह भी दिल्ली और इससे सटे हरियाणा के भागों पर घने मॉनसूनी बादल बने हुए हैं। उम्मीद है कि अगले दो-तीन घंटों तक यानी दोपहर 1 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। हरियाणा पर बने घने बारिश वाले बादल दिल्ली की तरफ आ रहे हैं, इससे उम्मीद है कि कुछ भागों में वर्षा तेज़ भी हो सकती है।
2 बजे के बाद कुछ समय के लिए दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में मौसम शुष्क हो जाएगा। लेकिन शाम से फिर मौसम करवट ले सकता है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश शुरू हो सकती है जो रात में भी जारी रहेगी। ऐसा अनुमान है कि कल यानी 19 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है। हालांकि राजधानी के लोगों को हल्की से मध्यम मॉनसून की बौछारें 19 जुलाई को भी भिगो सकती हैं।
20 जुलाई से जब मॉनसून ट्रक हिमालय के तराई क्षेत्रों के करीब चली जाएगी तब बारिश में काफी कमी आ जाएगी और अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
बीते 3 दिनों से दिल्ली में हो रही बारिश की सबसे अच्छी बात यह रही है कि ज्यादातर बारिश रात के समय में हुई है जिसके कारण दिल्ली के लोगों को मॉनसूनी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा है। लेकिन 18 जुलाई को दिन में संभावित बारिश ट्रैफिक को अस्त-व्यस्त कर सकती है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली के पालम क्षेत्र में 61 मिलीमीटर की भारी बारिश हुई है जबकि सफदरजंग में मात्र 12 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण दिन के तापमान में व्यापक गिरावट आई है और अधिकांश स्थानों पर दिन में पारा 30 से 33 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है।
पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से दिल्ली में बारिश के आंकड़ों में मामूली सुधार हुआ है। 4 दिन पहले तक बारिश में कमी का आंकड़ा 91% पर था वह घटकर 17 जुलाई को 84% पर पहुंचा है। उम्मीद है कि अगले 48 घंटों के दौरान संभावित बारिश से इन आंकड़ों में और सुधार देखने को मिलेगा।
Image credit: Business Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।