दिल्ली में बीते कई दिनों से मॉनसून की बेरुखी जारी है जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में मौसम कई दिनों से शुष्क बना हुआ था। बारिश के अभाव में गर्मी के साथ अधिक आर्द्रता के चलते उमस भी परेशान कर रही है। मॉनसून अपने वापसी के दौर में पहुँच गया है जबकि दिल्ली वाले अभी भी इसकी विदाई से पहले बारिश के एक अच्छे दौर की प्रतीक्षा में हैं।
बीते 24 घंटों से दिल्ली में मौसम ने कुछ बदलाव की आहट दी है। बुधवार को दिल्ली में बादल दिखाई दिए और पालम मौसम केंद्र पर 1.2 मिलीमीटर की हल्की वर्षा दर्ज की गई। हालांकि अन्य भागों में मौसम शुष्क ही रहा। इससे पहले दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व 5.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। उसके बाद से बारिश मुख्यतः गायब है लेकिन एक हफ्ते पहले आई बारिश के बाद से मौसम में उमस काफी बढ़ गई थी जो अब तक दिल्ली वालों को परेशान कर रही है।
लेकिन हमारे पास इस समय दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसके संकेत दिल्ली वालों को आज सुबह के सुहावने मौसम से मिल गए थे। अगले कुछ घंटों में यानि शाम तक हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उससे सटे भागों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश की यह संभावना बन रही है। इस सिस्टम से पंजाब तक एक ट्रफ विकसित हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अब यह सिस्टम दिल्ली में कुछ वर्षा दे सकते हैं। इन सिस्टमों का प्रभाव अगले 24 घंटों तक बना रहेगा जिससे अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है। इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह सुहावने मौसम के साथ शुरू हुई और छिटपुट जगहों पर बूँदाबाँदी के रूप में हल्की बारिश देखने को मिली है।
Image credit: telegraph.co.uk
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।