दिल्ली और आसपास के भागों में सोमवार की अच्छी बारिश के मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिन में आंशिक बादलों के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
इस बीच अच्छी खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद में भी अगले 3-4 दिनों के लिए मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का बना रहेगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस दौरान दिल्ली में हल्की बारिश झोंके की तरह आएगी और कुछ जगहों को हल्की फुहारों से भिगो कर निकल जाएगी। लेकिन इस दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं है।
कहीं आंशिक बादल और कहीं घने बादलों की संभावित स्थिति के बीच हल्की वर्षा से तापमान नियंत्रण में बना रहेगा। हल्की आर्द्र हवाएँ भी चलेंगी। जिसके चलते तापमान कम रहने के बावजूद दोपहर के समय मौसम परेशान कर सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा इस समय हिमालय के तराई क्षेत्रों में है और यह अगले कुछ दिनों तक उत्तर में ही बनी रहेगी। इसके उत्तर में होने के चलते दिल्ली में विशेष बारिश नहीं होगी लेकिन इस पूरे सप्ताह दिल्ली का संभावित मौसम इसी मॉनसून ट्रफ की देन होगा।
[yuzo_related]
इस बीच अगर दिल्ली वालों को अच्छी बारिश का इंतज़ार है तो, यह इंतज़ार अगले हफ्ते खत्म हो सकता है क्योंकि मॉनसून ट्रफ 8 अगस्त से दक्षिण की ओर बढ़ेगी। हमारा अनुमान है कि सोमवार तक, मानसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के करीब पहुंचेगी। इसके अलावा, इसी दौरान जम्मू कश्मीर पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी पहुँच सकता है।
मौसमी परिदृश्य में इस बदलाव के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों में 8 अगस्त से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। राजधानी दिल्ली में जून से सितंबर के चार महीनों के मॉनसून सीज़न में अगस्त महीने में ही सबसे अधिक बारिश होती है। अगस्त में दिल्ली में औसतन 232.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जाती है।
Image credit: India Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।