राजधानी दिल्ली और आसपास के हिस्सों में इस सप्ताह की शुरुआत मॉनसून के लिहाज से बेहतर हुई। बहुप्रतीक्षित मॉनसून वर्षा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों को अच्छे से भिगोया।
स्काइमेट के अनुसार, कल दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। कल के बारिश के आंकड़े देखें तो सोमवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान आयानगर में 43.4 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई। पालम में 26.1 मिमी, सफदरजंग में 21.6 मिमी और रिज 22.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से तीन डिग्री कम था। हालांकि दिन की उमस भरी शुरुआत के बाद अच्छी बारिश के चलते पारा गिरकर 26 डिग्री तक भी पहुँच गया था। इससे राजधानी में मौसम सुहावना हो गया था।
[yuzo_related]
स्काइमेट के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के उत्तर में है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इन दोनों मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां आज भी जारी रहेंगी। आज शाम और रात को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
स्काइमेट के आंकलन के अनुसार कल से बारिश की गतिविधियां कुछ कम हो जाएंगी। लेकिन दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी भागों में आर्द्र हवाओं का प्रभाव बना रहेगा जिसके चलते पूरे सप्ताह बादल छाने और हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की तीव्रता में 7 अगस्त तक एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मॉनसून की सक्रियता का आगामी दौर दिल्ली और इससे सटे शहरों में अच्छी वर्षा दे सकता है।
Image credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।