जून के पहले पखवाड़े में दिल्ली और आसपास के भागों में कभी-कभी धूलभरी आँधी और गरज के साथ बौछारों की गतिविधियां देखने को मिलीं। प्रायः प्री-मॉनसूनी बारिश के साथ धूलभरी आँधी चलना सामान्य मौसमी घटना है। हालांकि इस समय इसकी तीव्रता बहुत अधिक नहीं होती। राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर 28 या 29 जून को मॉनसून का आगमन होता है। उससे पहले कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश की गतिविधियां होती रहती हैं।
दिल्ली में जून में समान्यतः 82.2 मिलीमीटर वर्षा होती है। जबकि इस बार पहला पखवाड़ा बीत गया है और महज 2.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। राजधानी में 20 जून तक मौसम कुछ इसी तरह का रहेगा। हमें यह देखना होगा कि 30 जून तक दिल्ली में बारिश का आंकड़ा सामान्य से आसपास पहुँच पता है या नहीं।
दिल्ली और आसपास के भागों में हाल में हुई प्री-मॉनसूनी बारिश की गतिविधियां उत्तरी हरियाणा और पंजाब से गंगीय पश्चिम बंगाल तक बनी एक ट्रफ के चलते हुई हैं। यह ट्रफ कभी दिल्ली के उत्तर में होती है तो कभी दक्षिण में और इसके स्थान परिवर्तन के दौरान ही दिल्ली में बारिश देखने को मिली है।
वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अनुसार यह ट्रफ और उत्तर में हिमालय के तराई वाले भागों की तरफ जा रही है। साथ ही वायुमंडल में व्यापक मात्रा में नमी मौजूद है। इसके चलते अगले 24 घंटों तक धूलभरी आँधी और गरज के साथ हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है।
अगले 24 घंटों के बाद राजधानी में मौसम शुष्क होगा और पारा भी ऊपर जाएगा, जिससे दिल्ली में गर्मी और उमस की जुगलबंदी मौसम को असहज बना देगी। 20 जून से फिर से दिल्ली में मौसम बदलेगा और अगले 3-4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उस दौरान तापमान में फिर से गिरावट होगी और उम्मीद है कि यह 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा। जबकि 16 जून से 20 जून के शुष्क मौसम के दौरान पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।
Image Credit: indiatoday
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।