Skymet weather

[Hindi] गर्मी से उबल रही दिल्ली, उत्तर भारत में भीषण लू से नहीं मिलेगी राहत

May 18, 2016 4:59 PM |

Heat wave in Delhi and north Indiaभारत के कई भागों में भीषण लू के चलते अब तक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं। दक्षिण में तेलंगाना से लेकर उत्तर में दिल्ली तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। बीते 2 महीनों में सामान्य से अधिक तापमान के कारण लू की चपेट में आने से तेलंगाना में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लू ने 300 लोगों की जान ले ली।

खबरों के अनुसार यह मौतें लू लगने से या गर्मी से जुड़ी अन्य स्वस्थ्य समस्याओं के कारण हुई हैं। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में अधिकांश इलाके ऐसे हैं जहां बीते कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। स्काइमेट के अनुसार पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है और इसमें जल्द राहत के आसार नहीं हैं।

आने वाले 3-4 दिनों के दौरान गर्मी का और विकराल रूप देखने को मिल सकता है क्योंकि इस दौरान तापमान में क्रमशः बढ़ोत्तरी जारी रहने के आसार हैं। स्काइमेट के मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख महेश पालावत ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली बेहद गर्म हवाओं के चलते राजस्थान सहित उत्तर व उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण और जानलेवा गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के कुछ भागों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है।

अहमदाबाद में भी बुधवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। अगले कुछ दिनों तक अहमदाबाद में इस झुलसाने वाली गर्मी से निजात मिलने के संकेत नहीं हैं। दिल्ली, बाड़मेर और इलाहाबाद सहित देश के कई भागों में अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है।

Image Credit: ndtv.com

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try