[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में दिखेगी मॉनसूनी बारिश की झलक, लेकिन झमाझम बारिश अभी भी दिल्ली से दूर

July 15, 2019 12:24 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम गर्म बना हुआ है। मॉनसून का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि मॉनसून ने दिल्ली में 5 जुलाई को दस्तक दे दी थी इसके बावजूद दिल्ली वालों को गर्मी से राहत नहीं मिली थी। लेकिन लम्बे इंतज़ार के बाद 14 जुलाई की शाम से दिल्ली के मौसम में बदलाव की आहट मिली है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हिमालय के तराई क्षेत्रों पर बनी ट्रफ, अब दक्षिणी दिशा की ओर बढ़ रही है। इसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहले से चल रही पश्चिमी हवाएं अब कमजोर हो गई हैं और आर्द्र पूर्वी हवाएं बहने लगी हैं। हवाओं में बदलाव के कारण दिल्ली और एनसीआर में आज यानि 15 जुलाई को हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद में लोगों को जल्द ही मॉनसूनी बौछारें भिगो सकती हैं। हालांकि 15 और 16 जुलाई को बारिश की तीव्रता हल्की होगी और कुछ ही हिस्सों में देखने को मिलेगी। उसके बाद यानि 17 जुलाई से बारिश बढ़ने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्रों पर टिकी मॉनसून ट्रफ के दिल्ली और करीब आने के चलते 17 जुलाई से बारिश तेज़ होने की उम्मीद है।

Also read this in English: WAIT FOR MONSOON SHOWERS IN DELHI AND NCR FINALLY COMES TO AN END, LIGHT RAIN LIKELY FOR TWO DAYS

बारिश की संभावनाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। अब तक दिल्ली और आसपास के भागों में पारा 40 डिग्री के आसपास चल रहा था, लेकिन बारिश होने की स्थिति में अगले दो-तीन दिनों के दौरान तापमान में गिरावट होगी जिससे मौसम बदलेगा और तेज़ गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 17 और 18 जुलाई को दिल्ली और आसपास के शहरों में एक-दो स्थानों पर तेज़ बौछारें भी गिर सकती हैं। दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों दक्षिणी पंजाब, दक्षिणी हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश बढ़ने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में कमी आएगी।

Image credit: Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES