दिल्ली और एनसीआर में 15 जून तक भीषण लू का प्रकोप बना हुआ था। हालांकि बीते 4 दिनों से दिल्ली वालों को सुहावने मौसम के साथ गर्मी से राहत मिली हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के उत्तरी पहाड़ी भागों से होकर गुजर रहे एक पश्चिमी विक्षोभ तथा अरब सागर पर बने हुए चक्रवात वायु से बढ़ रही नमी के कारण मौसम ऐसा बना हुआ है। तथा अगले 2 दिनों तक मौसम के इसी तरह मेहरबान रहने के आसार है।
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही गरज और बारिश के कारण यहां के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। इस समय यहां के अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज यानि 19 जून को भी मौसम, गर्जना के साथ बारिश के अनुकूल बना हुआ है। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले 48 घंटों तक मौसम इसी तरह बने रहने के आसार है।
इसके बाद दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र जैस नॉएडा, गुरुग्राम, ,फरीदाबाद और ग़ाज़ियाबाद में मौसम साफ़ होने के साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। वहीं इस सप्ताह के अंत तक अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुँच सकता है।
Also Read In English: Rain in Delhi and NCR to continue for another 48 hours, dry weather thereafter
दिल्ली के रिज क्षेत्र में कल यानि 18 जून को तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि सामान्य तापमान से 5 डिग्री कम है। इसके अलावा आयानगर में 35.9 डिग्री, सामान्य से 4 डिग्री कम वहीं सफदरजंग में भी सामान्य से 4 डिग्री कमी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस तथा पालम में तापमान सामान्य से 3 डिग्री की कमी के साथ 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।