[Hindi] दिल्ली में मॉनसून: दिल्ली वालों को जल्द भिगोएगी झमाझम बारिश

July 7, 2019 2:34 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में मॉनसून आ तो गया लेकिन दिल्ली वालों का अच्छी बारिश का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि 6 जुलाई को जब मॉनसून ने दिल्ली में दस्तक दी तो मौसम ने भी करवट बदला, आसमान पर घने बादल दिखे, कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश हुई। लोगों को तेज गर्मी से राहत भी मिली है। अब अगले 36 घंटों तक हल्की वर्षा के आसार इसी तरह बने रहेंगे। धूप और बादलों की लुकाछिपी भी दिखेगी।

अगले 36 घंटों के बाद स्थितियाँ बदलेंगी। स्काईमेट का अनुमान है कि 8 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच लगभग 1 सप्ताह तक दिल्ली पर मॉनसून मेहरबान रहेगा। दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर बादल दिखते रहेंगे, गर्मी से लोगों को निजात मिलती रहेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जाएगी।

दिल्ली में इस बार प्री-मॉनसून सीज़न में उम्मीद से बहुत कम वर्षा दर्ज की गई है। केरल में 8 जून को मॉनसून के आगमन के बाद भी दिल्ली में बारिश में कोई सुधार नहीं दिखा। 1 जून से दिल्ली में जितनी बारिश अब तक होनी चाहिए थी उससे 86% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 1 जून से 6 जुलाई के बारिश के आंकड़े अगर देखें तो राजधानी में महज 12 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इस दौरान 85 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी।

यह भी कह सकते हैं कि राजधानी दिल्ली में इस बार प्री-मॉनसून सीजन काफी लंबा चला जिसमें बारिश बहुत कम हुई। उसके बाद मॉनसून के दस्तक देने के बाद स्थितियां बदली हैं। हमारा अनुमान है कि अगले 1 हफ्ते के दौरान दिल्ली और इससे सटे शहरों में अच्छी बारिश होगी, जिससे बारिश में कमी के आंकड़ों में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

गरज वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

मॉनसून के दिल्ली आगमन के साथ मौसम में बदलाव के चलते तापमान में पहले से ही गिरावट हुई है। आने वाले दिनों में बारिश बढ़ने से तापमान और नीचे जाएगा। उम्मीद है कि दिल्ली में अगले 1 हफ्ते के दौरान तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा, जिससे दिन में बहुत ज्यादा गर्मी लोगों को नहीं सताएगी बल्कि मौसम आरामदायक बना रहेगा।

Image credit: Business Insider

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES